NED vs ZIM 2022 : नीदरलैंड ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराया

NED vs ZIM 2022 : फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ डाउड के अर्धशतक से नीदरलैंड ने जिंबाब्वे को 5 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में पहली जीत दर्ज की।

NED vs ZIM 2022 : मेलबर्न. तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ डाउड के अर्धशतक से नीदरलैंड ने बुधवार (2 नवंबर) को यहां जिंबाब्वे को पांच विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में पहली जीत दर्ज की.

ओ डाउड ने 47 गेंद में 52 रन की पारी खेली जिससे नीदरलैंड ने 118 रन के लक्ष्य को दो ओवर शेष रहते पांच विकेट पर 120 रन बनाकर हासिल कर लिया. नीदरलैंड को इस जीत से दो अंक मिले, लेकिन वह पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है. बुधवार की हार के बाद टूर्नामेंट में जिंबाब्वे की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है.

इससे पहले सिकंदर रजा की उम्दा पारी के बावजूद जिंबाब्वे की टीम लचर बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई. स्टार ऑलराउंडर रजा ने 24 गेंद में 40 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और इतने ही छक्के मारे. उनके अलावा सिर्फ सीन विलियम्स (28) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए.

नीदरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज पॉल वान मीकेरन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बास डि लीडे (14 रन पर दो विकेट), लोगान वान बीक (17 रन पर दो विकेट) और ब्रैंडन ग्लोवर (29 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.

नीदरलैंड ने हालांकि लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए सुपर 12 चरण में पहली जीत दर्ज की. टीम अपने अंतिम मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. जिंबाब्वे की टीम सुपर 12 चरण में पाकिस्तान को हराकर उलटफेर कर चुकी है और रविवार को अपने अंतिम मैच में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत से भिड़ेगी. लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने चौथे ओवर में ही स्टीफन माइबर्ग (08) को विकेट गंवा दिया जिन्हें ब्लेसिंग मुजरबानी (23 रन पर दो विकेट) ने पवेलियन भेजा.

Back to top button