Olympic in Cricket: 128 साल बाद हुई ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी, लॉस एंजिल्स गेम्स में होंगे टी-20 मैच
Cricket in Olympic: मुंबई में आयोजित इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी में क्रिकेट समेत पांच अन्य खेलों को ओलंपिक में शामिल करने का फैसला हुआ है।
Cricket in Olympic: मुंबई. भारत में आयोजित इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) में क्रिकेट समेत पांच अन्य खेलों को ओलंपिक में शामिल किया गया है। अब 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले भी होंगे। ओलंपिक में टी-20 के मुकाबले खेले जाएंगे। 2028 ओलंपिक में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। होस्ट कंट्री होने के कारण अमेरिका ने यहां अपने आप स्थान मिल जाएगा।
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश कर दी थी। इसके बाद से क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना तय माना जा रहा था। सोमवार को वोटिंग के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई। आईओसी के दो सदस्यों ने क्रिकेट को शामिल करने का विरोध किया, जबकि एक ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
इन 25 स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में iPhone भी है शामिल…