पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओं के संदेश के साथ फास्ट्रेक स्केटिंग अकेडमी ने निकाली जागरूकता रैली
Fastrack Skating Academy: पर्यावरण दिवस के अवसर पर फास्ट्रेक स्केटिंग अकेडमी और ड्रीम भोपाल ग्रीन के द्वारा एक रोलर स्केटिंग रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कराना है और लोगों को यह संदेश देना है कि पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ।
भोपाल
Fastrack Skating Academy: पर्यावरण दिवस के अवसर पर फास्ट्रेक अकेडमी और ड्रीम भोपाल ग्रीन के द्वारा एक रोलर स्केटिंग रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कराना है और लोगों को यह संदेश देना है कि पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ। इस रैली का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं द.-पश्चिम विधायक पीसी शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस रोलर स्केटिंग रैली में 3 वर्ष से लेकर 18 वर्ष की आयु के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस रैली का आयोजन फॉस्टेÑेक स्केटिंग अकेडमी के संचालक सुरेंद्र बाथम किया गया। इस रैली में वार्ड नंबर 28 से राहुल जाधव और उनके मित्रगण बड़ी संख्या में मौजूद थे। फॉस्ट्रेक स्केटिंग अकेडमी भोपाल की टॉप 5 रोलर स्केटिंग अकेडमियों में से एक हैं। जिनके द्वारा बच्चों को बहुत अच्छी तरह प्रशिक्षित किया जाता है।