सौम्या तिवारी को एक बार फिर नेशनल क्रिकेट अकादमी से आमंत्रण

भोपाल
मध्य प्रदेश की उभरती हरफनमौला महिला क्रिकेटर सौम्या तिवारी को एक बार फिर नेशनल क्रिकेट अकादमी से आमंत्रण प्राप्त हुआ है। सौम्या का चयन बीसीसीआई की अखिल भारतीय महिला चयन समिति की अनुशंसा पर हुआ है। जिसके लिए सौम्या तिवारी को 15 मई को अकादमी में प्रशिक्षण शिविर में उपस्थिति दर्ज करवाना है।

हाल ही में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाओ के अंतर् सभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के का खिताब भोपाल संभाग ने सौम्या तिवारी के शानदार नेतृत्व में जीता था।  हैप्पी वंडर क्लब इंदौर द्वारा भोपाल की उभरती हुई क्रिकेटर सौम्या तिवारी को मधुकर सोमान स्मृति प्लेयर ऑफ द ईयर 2021 — 22 से सम्मानित किया गया था । इसके पहले सौम्या सीनियर महिला व अंडर 20 चैलेंजर ट्राफी में अपने प्रदर्शन से चयन समिति को प्रभावित किया था। सीनियर महिला टी 20 में भी सौम्या ने मिले मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

उल्लेखनीय है कि विगत तीन वर्षों से भोपाल संभाग का नेतृत्व सौम्य तिवारी ने किया है जिसमें दो  बार विजेता रही है व एक बार उपविजेता रही है। अपने अब तक के क्रिकेट कैरियर में सौम्या ने  आठ बार भोपाल का नेतृत्व किया है।

महिला अंडर 19 चैलेंजर ट्राफी टूर्नामेंट में सौम्य एक शतक, एक अर्ध शतक, 24 चौके व् एक छक्के की मदद से 171 रन बना कर तीसरे स्थान पर व पुरे टूर्नामेंट में 24 चौके लगा कर दूसरे स्थान के साथ तेज अर्ध शतक 73 गेंद पर मार कर दूसरे स्थान पर, सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर में दूसरे स्थान पर व सबसे तेज शतक 141 गेंद पर मारने के बाद बीसीसीआई द्वारा आयोजित एक दिवसीय सीनियर महिला ट्राफी के क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले में सौम्या तिवारी के 3 चौके की मदद से 75 गेंद में 45 रन की पारी के प्रदर्शन के आधार पर सीनियर महिला चैलेंजर ट्राफी एकदिवसीय मैच के लिए इंडिया बी टीम में स्थान दिया गया था ।

इस अवसर पर अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल के सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर, सुरेश खडसे के अलावा सौम्या के विद्यालय सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला, अमनदीप कौर के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button