Sports News : टोटेनहैम के सोन ऑनलाइन नस्ली दुर्व्यवहार का शिकार
Latest Sports News : EPL क्लब टोटेनहैम ने बताया कि उसके खिलाड़ी सोन ह्युंग-मिन ऑनलाइन नस्लवादी दुर्व्यवहार का शिकार हुए हैं। प्रीमियर लीग क्लब ने रविवार को सोशल मीडिया कंपनियों से कार्रवाई करने की मांग की।
Latest Sports News : लंदन. इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब टोटेनहैम ने बताया कि उसके खिलाड़ी सोन ह्युंग-मिन (Son Hyung-min) ऑनलाइन नस्लवादी दुर्व्यवहार का शिकार हुए हैं। वेस्ट हैम के खिलाफ 2-0 की जीत के दौरान सोन को निशाना बनाए जाने के बाद प्रीमियर लीग क्लब ने रविवार को सोशल मीडिया कंपनियों से कार्रवाई करने की मांग की। फारवर्ड सोन ने दूसरे हाफ में स्थानापन्न के रूप में आने के चार मिनट बाद गोल किया।
मैच के बाद टीम ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि हमें आज के मैच के दौरान सोन ह्युंग-मिन के प्रति निंदनीय ऑनलाइन नस्ली दुर्व्यवहार से अवगत कराया गया जिसकी शिकायत क्लब ने की है। उन्होंने कहा कि हम सोन के साथ खड़े हैं और एक बार फिर सोशल मीडिया कंपनियों और अधिकारियों से कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं।