Tennis News: फिर नंबर वन टेनिस प्लेयर बने नोवाक जोकोविच, नडाल को लगा झटका

Latest Tennis News: फिर से सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच नंबर वन टेनिस प्लेयर बन गए हैं, जबकि स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल को करियर का सबसे बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वे पहली बार टॉप 100 से बाहर हुए हैं।

Latest Tennis News: नई दिल्ली. सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में रिकॉर्ड 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद कार्लोस अल्कराज से विश्व नंबर एक रैंकिंग को छीन लिया। वहीं, स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल 20 वर्षों में पहली बार शीर्ष 100 से बाहर हो गए। जोकोविच की पहले भी नंबर वन टेनिस प्लेयर रह चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन के एक सीजन में नहीं खेलने की वजह से उनको नुकसान झेलना पड़ा था।

36 वर्षीय जोकोविच ने वीकेंड पर पेरिस में अपनी जीत के बाद रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाई। उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्पेन के अल्कराज को हराया। अल्कराज दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि डेनियल मेदवेदेव, जो पहले दौर में ही बाहर हो गए थे, एक स्थान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गए। रोलैंड गैरो के उपविजेता कैस्पर रूड चौथे स्थान पर रहे।

14 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल चोट से जूझ रहे हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान कूल्हे की चोट के कारण जनवरी से नहीं खेले हैं। 37 वर्षीय लगातार टेनिस में अनुपस्थित रहने के कारण रैंकिंग में 15वें से गिरकर 136वें स्थान पर आ गए हैं। इस महीने की शुरुआत में उनकी सर्जरी हुई थी और उनके पांच महीने तक बाहर रहने की उम्मीद है।

Also Read: Petrol Diesel Price Today

महिलाओं की रैंकिंग में, इगा स्विटेक ने अपने फ्रेंच ओपन खिताब का बचाव करने के बाद शीर्ष स्थान बरकरार रखा। ऐश बार्टी की रिटायरमेंट के बाद से वह नंबर वन हैं। अप्रैल 2022 से उन्होंने नंबर वन की रैंकिंग पर कब्जा किया हुआ है। जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली आर्यना सबालेंका के पास स्विटेक से आगे निकलने का मौका था, लेकिन सेमीफाइनल में उनको करोलिना मुचोवा से हार मिली।

Upcoming Bikes In India: Harley Davidson X440 से लेकर Royal Enfield Himalayan 450 तक ये हाई परफार्मेंस बाइक्स होने वाली है लॉन्च

Related Articles

Back to top button