T20 World Cup में Virat Kohli ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

T20 World Cup : उज्जवल प्रदेश, खेल डेस्क, नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रनमशीन विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ करियर की अपनी बेस्ट पारी खेलने के बाद विराट ने गुरुवार काे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नीदरलैंड्स के खिलाफ भी जमकर हल्ला बोला।

T20 World Cup in Virat Kohli : उज्जवल प्रदेश, खेल डेस्क, नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रनमशीन विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ करियर की अपनी बेस्ट पारी खेलने के बाद विराट ने गुरुवार काे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नीदरलैंड्स के खिलाफ भी जमकर हल्ला बोला।

पूर्व कप्तान ने मुकाबले में 44 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ ही विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट अब T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली ने इस मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। विराट के अब टी20 वर्ल्ड कप में 989 रन हो गए हैं। उन्होंने 21 पारियों की 89.90 की औसत से ये रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक जमाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गेल 965 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट का पांच पारियों में यह चौथा अर्धशतक है। वह इस मैदान पर इससे पहले 85, 40, 61* और 50 रन बना चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में भी विराट ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। T20 WC में विराट के अब 12 अर्धशतक हो गए हैं जबकि गेल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के 9-9 फिफ्टी हैं।

विराट की दमदार पारी के दम पर भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 2 विकेट पर 179 रन का स्कोर बनाया है। कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 और रोहित शर्मा ने 53 रन का स्कोर बनाया।

Related Articles

Back to top button