WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी को बनाया कप्तान उपकप्तान बनीं स्नेह राणा

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का आगाज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने अपनी टीम के कप्तान का नाम की घोषणा कर दी है।

WPL 2023 : नई दिल्ली. वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है। सभी 5 फ्रेंचाइजी पहले सीजन में दमखम दिखाने के लिए तैयारी जुटी में हैं। डब्ल्यूपीएल का आगाज होने से कुछ दिन पहले गुजरात जायंट्स (जीटी) ने अपनी टीम के कप्तान की घोषणा कर दी है। जीटी ने ऑस्ट्रेलिया की स्टार सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को अपना कप्तान बनाया है। वहीं, जीटी ने भारत की बॉलिंग ऑलराउंडर स्नेह राणी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

मूनी ने कप्तान बनने के बाद कहा, “मैं 2023 में ऐतिहासिक वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गुजरात जायंट्स का नेतृत्व करने का अवसर मिलने पर खुश हूं। टीम जल्द ही मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक है और डब्ल्यूपीएल के डेब्यू सीजन में क्रिकेट का मनोरंजक और प्रभावी ब्रांड पेश करना चाहती है। स्नेह जैसी खिलाड़ी का मेरा डिप्टी होना शानदार है। मिताली राज, रचेल हेन्स और नूशिन का टीम के साथ होना कमाल की बात है।”

मूनी ने हाल ही में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छठी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। वह फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने 2016 में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया। वह अब तक 57 वनडे और 83 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 1941 और 2350 रन बनाए।

बता दें कि गुजरात ने मूनी को ऑक्शन में 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह गुजरात द्वारा खरीदी गईं दूसरी सबसे महंगी प्लेयर रहीं। जीटी ने उनके अलावा एशले गार्डनर पर 3.2 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं, राणा की बात करें तो उन्होंने 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने 22 और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने सीमित ओवर फॉर्मेट में 279 रन बनाने के अलावा 48 शिकार किए हैं। गुजरात ने राणा को नीलामी में 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।

गुजरात जायंट्स का डब्ल्यूपीएल 2023 स्क्वॉड

एशले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड), हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, स्नेह राणा, सबबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालम हेमलता), मोनिका पटेल, तनुजा कंवर), सुषमा वर्मा), हर्ले गाला, परुणिका सिसोदिया, शबनम शकील, अश्विनी कुमारी।

WPL 2023 schedule : महिला प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी, देखें कहां होगा फाइनल

Related Articles

Back to top button