WPL Auction 2024 की आ गई डेट, 9 दिसंबर को लगेगी प्लेयरों पर बोली

WPL Auction 2024: बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन को लेकर अपडेट जारी किया है। वुमेन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए 9 दिसंबर को मुंबई में आक्शन आयोजित किया जाएगा। यहां खिलाड़ियों की निलामी की जाएगी।

WPL Auction 2024: नई दिल्ली. WPL Auction 2024 बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन को लेकर अपडेट जारी किया है। वुमेन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए 9 दिसंबर को मुंबई में आक्शन आयोजित किया जाएगा। यहां खिलाड़ियों की निलामी की जाएगी। पहले सीजन में स्मृति मंधाना सबसे मंहगी खिलाड़ी रही थीं। पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता था। दिल्ली कैपिटल्स उप-विजेता रही थी।

वुमेन आईपीएल 2023 (WPL 2023) की शानदार शुरुआत के बाद अगले सीजन के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने सभी पांचों फ्रेचाइजियों से रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी थी, जिसे फ्रेचाइजियों ने सौंप दी है। अब 9 दिसंबर को वुमेन प्रीमियर लीग (Women Premier League) ऑक्शन आयोजित किया जायेगा।

बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन को लेकर अपडेट जारी किया है। वुमेन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए 9 दिसंबर को मुंबई में आक्शन आयोजित किया जाएगा। यहां खिलाड़ियों की निलामी की जाएगी। पहले सीजन में स्मृति मंधाना सबसे मंहगी खिलाड़ी रही थीं। उन्हें रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने खरीदा था। दूसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स की ऐश्ली गार्डनर रहीं थी।

फ्रेंचाइजियों ने जारी की रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची

बता दें कि सभी पांचों फ्रेंचाइजियों ने 15 अक्टूबर को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी। इसमें 21 विदेशी क्रिकेटरों सहित 60 खिलाड़ियों को पांच फ्रेंचाइजियों में बरकरार रखा गया है, जबकि 29 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीम से रिलीज कर दिया गया था।

Also Read: Jabalpur Breaking News : कलेक्ट्रेट से गायब हुई Repubic Day Scam फाइल, 3 कर्मचारी निलंबित

रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

  • रिटेन किए गए खिलाड़ी: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिजैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तान्या भाटिया, तितास साधु
  • रिलीज किए गए खिलाड़ी: अपर्णा मंडल, जसिया अख्तर, तारा नॉरिस

गुजरात जायंट्स (GG)

  • रिटेन किए गए खिलाड़ी: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवेर
  • रिलीज किए गए खिलाड़ी: एनाबेल सदरलैंड, अश्वनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहैम, हर्ले गाला, किम गर्थ, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, पारुनिका सिसौदिया, सब्बीनेनी मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा

मुंबई इंडियंस (MI)

  • रिटेन किए गए खिलाड़ी: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया
  • रिलीज किए गए खिलाड़ी: धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट, सोनम यादव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

  • रिटेन किए गए खिलाड़ी: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन
  • रिलीज किए गए खिलाड़ी: डेन वान नीकेर्क, एरिन बर्न्स, कोमल जांजाद, मेगन शुट्ट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार

यूपी वारियर्स (UPW)

  • रिटेन किए गए खिलाड़ी: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ
  • रिलीज किए गए खिलाड़ी: देविका वैद्य, शबनीम इस्माइल, शिवली शिंदे, सिमरन शेख

Ultimate Kho-Kho Season 2: तेलुगु योद्धाज़ का लक्ष्य बेहतरीन प्रदर्शन पर

Related Articles

Back to top button