Wrestler Antim Panghal: रेसलर अंतिम पंघाल पर लग सकता है 3 साल का प्रतिबंध
Wrestler Antim Panghal: हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल और उनकी बहन पेरिस ओलंपिक में विवादों में फंस गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओलंपिक खेलों के दौरान अनुशासनहीनता के लिए पंघाल पर IOA द्वारा 3 साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा।
Wrestler Antim Panghal: नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने वाली है। पेरिस ओलंपिक में उनकी टीम से गलती हुई है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। अंतिम और उनकी टीम को अनुशासनात्मक उल्लंघन के आरोप में पेरिस से वापस भेज दिया गया है। यह घटना भारतीय कुश्ती के लिए बड़ा झटका है। महिला पहलवान अंतिम पंघाल को भविष्य का सितारा माना जा रहा था। वह ओलंपिक से बाहर हो चुकी हैं। उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा।
लगेगा अंतिम पंघाल पर बैन
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आईओए ने अंतिम पंघाल पर तीन साल का बैन लगाने पर विचार कर रही है। ओलंपिक खेलों के दौरान अनुशासनहीनता के लिए भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा पंघाल पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा।
Also Read: बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आयुष्मान योजना में 70 साल पार सभी का इलाज
क्या है अंतिम पंघाल का मामला?
अंतिम पंघाल 53 किग्रा श्रेणी में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई और होटल चली गई थीं। जहां उनके कोच विकास और भगत सिंह रुके हुए थे। अंतिम ने अपनी बहन को अपना आईकार्ड देकर खेल गांव में सामान लेने के लिए भेज दिया। उनकी बहन खेल गांव में दाखिल होने में कामयाब रही, लेकिन बाहर निकलते समय सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।
Ladli Behna Yojana: पत्नी के नाम करवा रहे गैस कनेक्शन ट्रांसफर, सरकार बोली- ऐसा नहीं चलेगा