CG Crime: बाइक-स्कूटी में जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौत
CG Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तेलीबांधा की ओर जा रही स्कूटी को बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी।
CG Crime News: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। तेलीबांधा की ओर जा रही स्कूटी को बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण स्कूटी सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं तेलीबांधा पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।
तेलीबांधा थाना टीआई विजय बघेल ने बताया कि बीती रात तेलीबांधा चौक के पास CG 04 PP 0233 क्रमांक एक्टिवा सवार युवक पचपेड़ी नाका से आ रहा था, जब वह तेलीबांधा की और मुड़ रहा था। इस दौरान महासमुंद से आने वाली CG 06 HA 2699 क्रमांक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे एक्टिवा सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान विजय कुमार बोहरा, जो अमलीडीह पानी टंकी, राजेंद्र नगर का निवासी था।
टाइगर शार्क ने महिला के सिर को अपने जबड़े में दबाया, देखें वायरल वीडियो