Bilaspur Viral Video: जमीन को लेकर छिड़ी बहस, 2 महिलाओं पर चढ़ा दिया टैक्टर

Bilaspur Viral Video: जमीन विवाद के चलते ग्राम बीजा के कोटवार ने गांव की महिला पूर्व सरपंच पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

Bilaspur Viral Video: उज्जवल प्रदेश, बिलासपुर. बिलासपुर में जमीन विवाद के चलते ग्राम बीजा के कोटवार ने गांव की महिला पूर्व सरपंच पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बचाव के लिए पहुंची उसकी बहन व भतीजा भी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कोटवार, उनके दो बेटों व भतीजा (Bilaspur Crime News) की जमकर पिटाई कर थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की।

अपराध दर्ज होने के बाद ग्रामीण शांत हो गए। पुलिस के अनुसार ग्राम बीजा निवासी पूर्व सरपंच बालका पति मनीराम कोल (45) व उनकी बहन अलका कोल (43) की गांव में 10-10 डिसमिल जमीन है। उनकी जमीन से लगी हुई कोटवार विरेन्द्र रजक की लगभग 10 एकड़ जमीन है।

Also Read: KISS बवाल के बाद दूल्हे संग भागी दुल्हन, रचाई शादी

यहाँ देखे Bilaspur Viral Video

Bilaspur Viral Video

गुरुवार को विरेन्द्र अपना खेत ट्रैक्टर से जोतने के बाद बालका व अलका की जमीन पर अवैध कब्जा करने लगा। जमीन में ट्रैक्टर से जोताई की जानकारी लगते ही पूर्व सरपंच बालका, अपनी छोटी बहन अलका व अन्य के साथ खेत पहुंची व कोटवार को ऐेसा करने से मना किया। विरेन्द्र ने रौब दिखाते हुए बालका के साथ गालीगलौज कर उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। यह देखकर बालका को बचाने के लिए बहन अलका व सुनील कुमार भारती भी पहुंचे, जिसमें वे भी घायल हो गए। तीनों घायलों को सिस में भर्ती कराया गया है।

कोटवार सहित चार के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोटवार विरेन्द्र रजक सहित चार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें कोटवार का बेटा साहिल रजक , भतीजा सागर रजक व एक अपचारी बालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। इस विवाद के बाद गुसाए लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई करने की बजाय ग्रामीणों को समझाइश देती रही। जिससे नाराज लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

Also Read: J&K Bus Accident: तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 21 की मौत, 40 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

थाना प्रभारी अभय सिंह बैस ने बताया कि उत्तरा सूर्यवंशी ने दो शादी की है। पहली पत्नी से चैतराम व दूसरी पत्नी से 17 वर्षीय किशोर है। दोनों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है। बुधवार रात दोनों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद में किशोर ने हंसिया से तीनों पर वार कर घायल कर दिया। घायलों का सिस में उपचार चल रहा है। किशोर को अभिरक्षा में लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

जमीन विवाद के चलते कोटवार ने गांव की पूर्व महिला सरपंच पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया व उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है। घटना की शिकायत व वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों को गिरतार कर कार्रवाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button