CG Crime: नाजायज रिश्तों के कारण पत्रकार पति की हत्या, पत्नी आशिक के साथ गिरफ्तार

CG Crime: मनेंद्रगढ़ के पत्रकार रईस अहमद की हत्या का खुलासा हो गया है. हत्याकांड में पुलिस ने रईस की बीवी को गिरफ्तार किया है. जिसने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति का खून कर दिया.

CG Crime: उज्जवल प्रदेश, मनेंद्रगढ़. छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में हुए पत्रकार की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी की तलाश कर ली है। जानकारी के अनुसार, जिले के जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के नजदीक चनवारीडांड में मौहारीपारा ग्रांउड के पास पत्रकार का शव खून से लथपथ मिली थी। बताया जा रहा है कि पत्रकार की पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर पत्रकार को मौत के घाट उतारा था। (CG Crime)

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रईस अहमद नामक युवक पास में ही अपनी पत्नी सफीना खातून और तीन साल की बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची। शुरुआती जांच में ही पुलिस को आशंका हुई कि रईस की हत्या घर में या घर के आस-पास की गई है।

Also Read: Ajab Gajab: हिंदी के पेपर में पूछा- बहुवचन किसे कहते हैं? जवाब सुन हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग

जिसके बाद पुलिस ने परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की। रईस अहमद के मोबाइल फोन से सुबह करीब पांच बजे दो-तीन कॉल हुए हैं। सुबह पांच बजे एक युवक भी उसके घर बाइक से आया था जो डेढ़ घंटे बाद सुबह 6.30 बजे के आसपास घर से गया है। बताया गया है कि रईस अहमद रात को एक बजे तक अन्य पत्रकारों के साथ था। देर रात वह घर लौटा था और सुबह हत्या की सूचना मिली।

आशिक के आने पर सफीना ने ही खोला था दरवाजा – CG Crime

सफीना ने बताया कि, उसका प्रेमी आरजू खान और उसका दोस्त खुशी खान 15 मई की रात करीब 2 बजे घर आए थे। उसने सफीना को फोन किया, आशिक के घर आने पर सफीना ने ही दरवाजा खोला था। दोनों घर के अंदर घुसे और घर में सो रहे रईस पर हमला कर दिया। धारदार हथियार से हमला करने के साथ ही मारपीट करते हुए आरोपियों ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

जिसके बाद शव को नजदीक चनवारीडांड में मौहारीपारा ग्रांउड में फेंक दिया और ​फरार हो गए। पुलिस ने सफीना खान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य दोनों आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम झारखंड रवाना की गई है। SP ने बताया कि दोनों आरोपियों की लोकेशन लगातार ली जा रही है जल्द ही दोनों गिरफ्तार होंगे।

Also Read: PM Kisan Yojana: अब इन किसानों को नहीं मिलेगी 17वीं किस्त, ये है वजह

कौन था मृतक रईस

रईस अहमद की शादी पांच साल पहले मौहारपारा निवासी मोहम्मद याकूब की बेटी सफीना खातून से हुई थी. दोनों की एक तीन साल की बेटी भी है.लेकिन पिछले एक साल से सफीना का सोशल मीडिया के जरिए झारखंड गढ़वा निवासी आरजू खान से बातचीत शुरु हुई थी. आरजू खान और सफीना का प्रेम इतना बढ़ा कि वो अपने तीन साल की बेटी को छोड़कर आरजू के साथ नौ दो ग्यारह हो गई.रईस ने किसी तरह से अपनी पत्नी को तलाशकर शादीशुदा जिंदगी बचाने की कोशिश की.लेकिन उसे ये नहीं पता था कि उसकी शादीशुदा जिंदगी ही उसका जीवन छीन लेगी.

कैसे किया कत्ल ?

इस केस की मुख्य कड़ी रईस अहमद की पत्नी सफीना है. पुलिस को उसी पर पहले शक था. मोबाइल डिटेल निकालने पर शक पक्का हो गया.पहले तो सफीना ने किसी भी तरह की जानकारी से इनकार किया.लेकिन इसके बाद जब पुलिस ने कड़ाई दिखाई तो टूट गई. सफीना खातून ने बताया कि 15 मई 2024 को आरजू से बात करके उसने रईस को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.15 मई 2024 की रात करीब 2 बजे आरजू खान अपनी बुआ के लड़के खुशी खान के साथ बाइक से मौहारपारा आया.इसी दौरान उसने सफीना को फोन किया. सफीना ने समय देकर घर का दरवाजा खोल दिया. आरजू और उसका भाई खुशी दोनों ने मिलकर पहले सो रहे रईस पर धारदार हथियार से हमला किया.इसके बाद गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.सबूत छिपाने के लिए दोनों ने रईस के शव को फॉरेस्ट डिपो के पीछे फेंक दिया.

JEE Advanced Admit Card Out: जेईई एडवांस्ड की 26 मई को परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Related Articles

Back to top button