CG News: खरसिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में चलाया जा रहा जागरुकता अभियान

Latest CG News: विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी के माध्यम से मतदान हेतु खरसिया विधानसभा के ग्रामों में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान बीते 18 जुलाई से प्रारम्भ हुआ जो 28 अगस्त 2023 तक चलेगा।

Latest CG News: उज्जवल प्रदेश, रायगढ़. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी के माध्यम से मतदान हेतु खरसिया विधानसभा के ग्रामों में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान बीते 18 जुलाई से प्रारम्भ हुआ जो 28 अगस्त 2023 तक चलेगा।

मास्टर ट्रेनर आनंद शंकर द्विवेदी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम एवं इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (वीवीपीएटी) के माध्यम से मतदान हेतु खरसिया विधानसभा के ग्रामों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खरसिया एसडीएम रोहित सिंह एवं नायब तहसीलदार खरसिया सुदिव्या वैद्य के मार्गदर्शन में खरसिया विधानसभा के मतदान केंद्रों में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत आज खरसिया विधानसभा के खडगांव, मिनगांव, जोबी, काफरमार, कुरू, करूवाडीह, बर्रा-1 एवं खम्हार आदि मतदान केंद्रों में जागरुकता अभियान चलाया गया। इसके लिए ईवीएम एवं वीवीपीएटी को तैयार करने का कार्य मास्टर ट्रेनर एल.एन.पटेल और आनंद शंकर द्विवेदी ने किया है।

Related Articles

Back to top button