CG News: कलेक्टर ने इव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीनों के एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया

Latest CG News: भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिला स्तर पर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच किया जा रहा है।

Latest CG News: उज्जवल प्रदेश, मुंगेली. भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिला स्तर पर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच किया जा रहा है। जिसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में रखे गए इव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीनों का फस्र्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया।

जांच में सही पाए जाने वाले मशीनों का उपयोग आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान कार्य के लिए किया जाएगा। बता दें कि जिले के लिए 1227 बीयू, 729 सीयू और 910 व्हीव्हीपेट मशीन प्राप्त हुआ है। जिसका एफएलसी कार्य ईसीआई हैदराबाद के इंजीनियर द्वारा किया जा रहा है। यह कार्य 25 जून तक किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button