CG News : अधिवेशन में राहुल के ‘वन मैन वन पोस्ट’ प्रस्ताव से समिति ने किया किनारा

Latest CG News : उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस ने कई संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया था। इसमें राहुल द्वारा पेश किया प्रस्ताव ‘वन मैन वन पोस्ट’ भी शामिल था।

Latest CG News : उज्जवल प्रदेश, रायपुर. पिछले साल उदयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस ने कई संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया था। इसमें राहुल गांधी द्वारा पेश किया प्रस्ताव ‘वन मैन वन पोस्ट’ भी शामिल था। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई बार इस मंत्र को दोहराया।

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के वक्त भी यह संकल्प पार्टी नेताओं में देखा गया था। लेकिन, रायपुर में हुए कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में कांग्रेस संशोधन समिति ने राहुल गांधी के इस प्रस्ताव से किनारा कर दिया है। संविधान संशोधन समिति ने पिछले साल उदयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में जिस बड़े प्रस्ताव वन मैन वन टिकट फॉर्मूले को अपनाने का संकल्प लिया था, उससे किनारा कर दिया है। यह नारा राहुल गांधी ने खुद दिया था। यही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी इस संकल्प को लगातार दोहराते दिखे।

हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा

आज कृषि, सामाजिक न्याय और युवा मामले संबंधी प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। समापन अवसर पर आयोजित जनसभा में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस जनसभा को ‘हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा’ नाम दिया गया है।

‘एक परिवार एक टिकट’ पर भी अस्पष्टता

दिलचस्प बात यह है कि चिंतन शिविर का दूसरा सुधार ‘वन फैमिली, वन टिकट’ फॉमूेला था। यह नियम गांधी परिवार पर भी लागू होगा। संशोधन समिति ने इस प्रस्ताव से भी किनारा कर दिया है। उदयपुर चिंतन शिविर में यह कदम यह दिखाने की कोशिश थी कि कांग्रेस पर लगातार लग रहे परिवारवाद वाले आरोपों से खुद को बचाया जाए। चिंतन शिविर में अपने भाषण में, राहुल गांधी ने उल्लेख किया था कि केसी वेणुगोपाल प्रस्ताव से सहमत नहीं थे।

Related Articles

Back to top button