CG News: भुइयां पोर्टल से अब किसानों को नहीं लगाना पड़ता पटवारी और तहसील ऑफिस के चक्कर
Latest CG News: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भुइयां पोर्टल को अस्तित्व में लाने के बाद से लोगों को अब तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। अब जमीन से संबंधित सारे कार्य डिजीटल रूप से बड़ी आसानी से हो पा रहे हैं,
Latest CG News: उज्जवल प्रदेश, सूरजपुर. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भुइयां पोर्टल को अस्तित्व में लाने के बाद से लोगों को अब तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। अब जमीन से संबंधित सारे कार्य डिजीटल रूप से बड़ी आसानी से हो पा रहे हैं, जिसका श्रेय प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जाता है।
भुइयां पोर्टल के अस्तित्व में आने से पहले सूरजपुर जिले के तहसील कार्यालय और पटवारी के ऑफिस में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती थी। लोग अपनी जमीन के नक्शा खसरा के लिए चक्कर लगाया करते थे, वहीं बहुत मुश्किल के बाद इन लोगों को नक्शा खसरा मिल पाता था, लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा भुइया पोर्टल की शुरुआत की गई है, लोगों को काफी राहत मिली है। वह आराम से अपनी जमीन की पूरी जानकारी डिजीटल प्लेटफॉर्म पर कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं।
आसानी से मिलने लगी भू राजस्व की जानकारी
सरकार ने भुइयां पोर्टल को दो भागों में बांटा है, भुइयां और भू नक्शा। भुइयां में जहां खसरा खतौनी के दस्तावेजों की जानकारी मिलती है, वहीं भू नक्शा में जमीन के नक्शे से संबंधित सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है।
भुइयां पोर्टल से दफ्तरों में घटी भीड़
सूरजपुर के एसडीएम का भी मानना है कि इस भुइयां पोर्टल के क्रियाशील होने से ऑफिस में संबंधित मामले को लेकर भीड़ कम हुई है। लोग स्वयं ही अपनी जमीन की जानकारी निकाल पा रहे हैं। इस पोर्टल से आम लोगों को काफी राहत मिली है और इसका सीधा लाभ आम लोगों को हो रहा है। सरकार के इस नवाचार का लाभ अब प्रदेश का हर आम आदमी उठाने लगा है, जिससे उसका काम तो आसान हो ही रहा है, साथ ही समय की भी बचत हो रही है।