CG News: कवर्धा में खाई में गिरा पिकअप वाहन, 15 मजदूरों की मौत
Latest CG News: उज्जवल प्रदेश, कवर्धा. छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में आज यानि सोमवार को एक पिकअप वहां खाई में गिर गई जिसमें कम से कम 15 लोगों की जान चली गई है।
Latest CG News: उज्जवल प्रदेश, कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया में सोमवार की दोपहर पिकअप वाहन खाई में गिरने से करीब 18 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वही इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पिकअप में 30 से अधिक लोग सवार थे। यह सभी तेंदूपत्ता तोड़ने गए हुए थे और वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपी के पास यह हादसा हुआ है। यह सभी मजदूर सेमहारा गांव के रहने वाले हैं जो तेंदूपत्ता तोड़ने गए हुए थे उस दौरान यह हादसा हुआ है। जिस रोड में यह दुर्घटना हुई है वह प्रधानमंत्री सड़क में आती है। बताया जा रहा है कि यह सड़क कुई से होते हुए नेऊर और रुक्मीदादर को जोड़ता है। इस सड़क के बाद से मध्य प्रदेश की सीमा शुरू हो जाती है। बताया जा रहा है कि यह पूरा इलाका सुदूर वनांचल व पहाड़ी क्षेत्र में आता है।
कवर्धा जिले से अत्यंत पीड़ादायक दुर्घटना की जानकारी मिली है।
कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है। सभी तेंदूपत्ता तोड़कर जंगल से घर वापस लौट रहे थे।
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) May 20, 2024
इस घटना की जानकारी देते हुए कबीरधाम एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि थाना कुकदूर क्षेत्र के तहत ग्राम बाहपानी के पास 30 लोगों से भरी पिकअप खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि यह सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ने गए हुए थे और जब वह वापस लौट रहे थे उस दौरान यह हादसा हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
मुख्यमंत्री साय ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री साय ने घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि “कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।”
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हादसे पर जताया दुख
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा सड़क हादसे पर दुख जताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि “कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मौत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हर संभव सहायता में जुटा है।”
Medical Guidelines: अब घर बैठे मिलेगा सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट