CG News : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दावेदारी के लिए चाहिए 100 PCC प्रतिनिधियों का प्रस्ताव
Latest CG News : कांग्रेस ने इस दौरान तय किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की दावेदारी करने वाले नेता के लिए जरूरी होगा कि उसका नाम 100 प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित किया गया हो।
Latest CG News : उज्जवल प्रदेश, रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन आज भव्य रैली के साथ समाप्त हो रहा है। राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी के संविधान में संशोधन और इसे सख्त बनाने को लेकर गंभीर दिखाई दी है। इसमें अहम चर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर वर्किंग कमेटी के चुनाव और इसकी ताकत को और मजबूत करने पर रही है।
कांग्रेस ने इस दौरान तय किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की दावेदारी करने वाले नेता के लिए जरूरी होगा कि उसका नाम 100 प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित किया गया हो। यह संख्या फिलहाल 10 थी। जब तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनौती दी थी तो उनका नाम 60 प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित किया गया था। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 100 प्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त करना एक बड़ी चुनौती हो सकती है, खासकर गैर-संस्थागत उम्मीदवारों के लिए।
G-23 की डिमांड पूरी, CEC बनेगी
दूसरे संशोधन में पार्टी से नाराज चल रहे जी23 ग्रुप के नेताओं की मांगों को ध्यान में रखा गया है। जी23 नेताओं ने सीडब्ल्यूसी चुनाव को लेकर सामूहिक निर्णय लेने के लिए संसदीय बोर्ड तंत्र के में सुधार और पार्टी के चुनाव उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने वाली एक निर्वाचित केंद्रीय चुनाव समिति की मांग की थी। प्रस्तावित बदलावों में 12 सदस्यों वाली एक केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) का गठन करने की बात कही गयी है। जिसमें संसद में कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता शामिल होंगे।
इससे क्या होगा?
सीईसी की स्थापना संसदीय बोर्ड के सदस्यों और एआईसीसी द्वारा चुने गए नौ अन्य सदस्यों को मिलाकर की जाएगी। यानि पार्टी ने सीईसी को संसदीय बोर्ड से अलग कर दिया है। अगर संसदीय बोर्ड की स्थापना की जाती है, तो जरूरी नहीं कि इसके सदस्य सीईसी और उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सदस्य होंगे।