CG बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय का हिंसक प्रदर्शन, कलेक्टर-SP ऑफिस को लगाई आग
CG Balodabaza Violent Protest: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में प्रदर्शनकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
CG Balodabaza Violent Protest: उज्जवल प्रदेश, बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सोमवार को सतनामी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण हो गई। धार्मिक स्थल तोड़े जाने के विरोध में उग्र भीड़ ने कलेक्टर और एसपी ऑफिस में आग लगा दी। यह हंगामा उस समय बढ़ा जब प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और फिर पथराव शुरू कर दिया।
घटना का पृष्ठभूमि – CG Balodabaza Violent Protest
घटना की शुरुआत 15 मई की देर रात हुई जब सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल, गिरौदपुरी धाम से लगभग 5 किमी दूर स्थित मानाकोनी बस्ती की बाघिन गुफा में जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जैतखाम के तोड़े जाने से नाराज होकर सतनामी समुदाय के हजारों लोग दशहरा मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे।
Also Read: केंद्रीय कर्मचारियों को 50% पेंशन देने का है प्लान बना रही मोदी सरकार
पुलिस की कार्रवाई और नाराजगी
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि गिरफ्तार किए गए लोग असली दोषी नहीं हैं और पुलिस असली दोषियों को बचा रही है। इसी आरोप के चलते प्रदर्शनकारियों का गुस्सा बढ़ता गया और हिंसा में बदल गया।
कलेक्ट्रेट में हिंसा और आगजनी
सोमवार को प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद भीड़ ने कलेक्ट्रेट परिसर में पथराव और आगजनी की। इस हिंसक घटना के बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस और कर्मचारियों के साथ झड़प भी हुई।
धर्म गुरु का बयान
सतनामी समाज के धर्म गुरु और कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके गुरु रुद्र कुमार ने इस घटना को अप्रिय बताया। उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा, “यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जैतखाम तोड़े जाने की घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। हिंसक झड़प नहीं होनी चाहिए थी, गुरु घासीदास हमें शांति का मार्ग बताते हैं। घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।”
Also Read: PM Modi Oath ceremony : तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी
सामुदायिक आक्रोश और शांति की अपील
सतनामी समुदाय का आक्रोश इस बात को लेकर भी था कि उनके धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने वालों को पुलिस द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। धर्म गुरु रुद्र कुमार ने समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि सभी दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की और पुलिस बल को तैनात किया। हिंसा की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और कानून के दायरे में अपनी मांगे रखने की अपील की है।