गुजरात: चुनावी तैयारियों के बीच बढ़ने लगी शराब तस्करी, उदयपुर पुलिस ने पकड़ी 60 लाख की अवैध शराब
उदयपुर
गुजरात में शराबबंदी के बीच जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, शराब तस्करी बढ़ती जा रही है। उदयपुर पुलिस ने करीब 60 लाख कीमत के 572 कार्टूनों से भरा कंटेनर जब्त किया है। यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। एक दिन पहले डूंगरपुर पुलिस ने 820 कार्टून शराब के जब्त किए थे। यह माल स्पोर्ट्स बिल्टी की आड़ में ले जाया रहा था।
पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाजदान चारण व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार की ओर से अवैध शराब परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अिभयान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, उपअधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में खेरवाड़ा थानाधिकारी तेजकरण सिंह अपनी टीम के साथ हाइवे पर शराब तस्करी पर लगातार नजर रखे हुए थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा नंबर का लाल रंग का एक कंटेनर, जिसमें अंग्रेजी शराब भरी है, गुजरात की तरफ जा रहा है। इस पर नाकाबंदी की गई। कंटेनर को रोका गया। उसमें 571 कॉर्टून शराब के भरे थे। कंटेनर चालक झुंझुनूं निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसके पास शराब से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। इस पर पुलिस ने माल जब्त कर उसे हिरासत में लिया।
एक दिन पहले भी पकड़ी गई थी शराब
एक दिन पहले डूंगरपुर में बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर चौकी पुलिस ने नाकाबंदी कर कंटेनर से 65 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी थी। हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 820 कार्टून कंटेनर में छिपाकर गुजरात तस्करी की जा रही थी। ड्राइवर ने स्पोर्ट्स सामान भरा होना बताते हुए उसकी बिल व बिल्टी पेश की, लेकिन तलाशी लेने पर कंटेनर में शराब के कार्टून मिले। थानाधिकारी रणजीतसिंह ने बताया कि शनिवार सुबह मुखबिर के जरिये सूचना मिली की रतनपुर बॉर्डर से अवैध शराब की तस्करी होने वाली है। सूचना विश्वसनीय होने पर चौकी प्रभारी सुशील दशोरा व टीम ने रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी शुरू कर दी थी।