सिंधी अकादमी की बैठक में सिंधी फिल्म लगवाने की उठी मांग

रायपुर

छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी की बैठक रखी गई, जिसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत द्वारा समाज के लिए बजट पास किया गया है उस पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।

सदस्य अमर गिदवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में सिंधी फिल्म लगवाना, सिंधु दर्शन के लिए शासन से अनुमति लेकर 100 यात्रियों को सिंधु दर्शन यात्रा, शेज प्रतियोगिता आयोजित, प्रदेश के प्रमुख शहरों में सिंधी संतों, महापुरुषों की मूर्तियों की स्थापना, सिंधी नाटक का आयोजन, सिंधी कवि सम्मेलन व शहर में पूरे प्रदेश की सिंधी पंचायतों का सम्मेलन करवाना। बैठक में अध्यक्ष राम गिडलानी सदस्य अर्जुन वासवानी, दिलीप खटवानी, अमर बजाज, रोशन हबलानी, राधा राजपाल, राजकुमार नारायणी, अमर परचानी, अशोक पंजवानी, सलाहकार रवि ग्वालानी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button