जमकर बारिश हुई दिल्ली-एनसीआर में, अब देश के इन हिस्सों में बरसेंगे बादल, जारी हुआ IMD का अलर्ट

नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई। दिल्ली वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई समेत देश के कई अन्य हिस्सों में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि मुंबई में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश और आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। मौसम एजेंसी ने कहा मुंबई के आसपास के क्षेत्रों में भी गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने कहा कि मुंबई अगले 48 घंटों में शहर और उपनगरों में अधिकतम तापमान 31 (डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच जाएगा। जबकि न्यूनतम तापमान 25-26 (डिग्री सेल्सियस) के आसपास रहने की उम्मीद है। मुंबई में गुरुवार को शहर में 0.01 मिमी बारिश हुई।

देश के इन हिस्सों में होगी जमकर बारिश
आईएमडी ने कहा कि 30 जुलाई तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश होगी। इस बीच, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद और अधिक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

अगले दो दिन हिमाचल, यूपी और बिहार में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई तक जम्मू- कश्मीर में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का अनुमान है। राजस्थान के कई हिस्सों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में एक-दो दिन में जमकर बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

कर्नाटक, तमिलनाडु में भी जमकर बरसेंगे बादल
दक्षिण भारत के मौसम की बात करें तो कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल में 30 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। गौरतलब है कि इन दिनों देश के अधिकतर राज्यों में बारिश का दौर चल रहा है। गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी।

 

Related Articles

Back to top button