मुरैना जिले में 4848 पंच, 10 सरपंच और 8 जनपद सदस्य निर्विरोध हुये
मुरैना
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत मुरैना जिले में 4 हजार 848, पंच, 10 सरपंच और 8 जनपद सदस्य निर्विरोध हुये है।
जानकारी के अनुसार पोरसा विकासखण्ड के पंच पद हेतु 478, सरपंच पद हेतु 1, अम्बाह विकासखण्ड के अन्तर्गत पंच पद हेतु 589, सरपंच पद हेतु 2 और जनपद सदस्य पद हेतु 1, मुरैना विकासखण्ड के पंच पद हेतु 844, सरपंच पद हेतु 5, जनपद सदस्य पद हेतु 4, जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत पंच पद हेतु 670, जनपद सदस्य पद हेतु 2, सबलगढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत पंच पद हेतु 557, सरपंच पद हेतु 1, पहाड़गढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत पंच पद हेतु 636, सरपंच पद हेतु 1, जनपद सदस्य हेतु 1 और कैलारस विकासखण्ड के अन्तर्गत पंच पद हेतु 575 उम्मीदवार निर्विरोध हुये है।
सरपंच पद हेतु अम्बाह विकासखण्ड की ग्राम पंचायत लहर से अनुसूचित जाति की श्रीमती विमला और नावली से अनारक्षित पद हेतु श्री कमल सिंह, पोरसा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अर्रोन से अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला श्रीमती कमला बाई, मुरैना विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नायकपुरा से अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला श्रीमती कैलोदवी, ग्राम पंचायत हुसैनपुर से अनुसूचित जाति की महिला श्रीमती जनकश्री, ग्राम पंचायत दौहरावली से अनुसूचित जाति के श्री गुड्डू, गुलेन्द्र, मितावली, सबलगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिमरौदा किरार से श्रीमती ओमवती और पहाडगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कुकरोली से अनुसूचित जाति वर्ग के श्री मुकेश आदिवासी निर्विरोध हुये है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु अम्बाह विकासखण्ड के वार्ड क्रमांक 13 से मोहरमन, मुरैना विकासखण्ड के वार्ड क्रमांक 3 से मोहर सिंह, वार्ड क्रमांक 11 से माया, वार्ड क्रमांक 12 से लक्ष्मी और वार्ड क्रमांक 20 से महादेवी, विकासखण्ड जौरा के वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती सुनीता और वार्ड क्रमांक 15 से मनोरमा, पहाडगढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत जनपद सदस्य पद हेतु वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती पार्वती निर्विरोध हुईं है।