हवाई दौरे केवल छलावा जमीन पर कोई मदद नहीं उपाध्याय

जौरा
आज जौरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज उपाध्याय ने बाढ़ पीड़ित जोरा विधानसभा का दौरा किया जिसमें ग्राम वैदपुरा आमली पूरा  जुगुरूआ पूरा हौरावरा बिलगाडा मलपुरा का दौरा किया एवं बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिले उपाध्याय ने बताया कि लगभग सभी गांव चंबल के पानी से घिरे हुए थे आमलीपुरा जुगुरूआ पूरा बिलगाडा तो टापू बन गया था जिसमें आज 7 दिन बाद आवागमन हो पाई है पंकज उपाध्याय ने आरोप लगाया कि सरकार के बड़े नेता केवल हवाई दौरा कर रहे हैं नीचे की जनता भूखी और प्यासी मर रही है कई गांव में रास्ता नहीं है उन्हें के कारण बीमार बच्चे और महिलाएं घर पर ही बीमारी है संघर्ष कर रहे हैं ग्राम बिलगाडा में रास्ता ना होने के कारण ग्रामवासियों परेशान हो रहे है 7 किलोमीटर महिला बच्चे पैदल जाना पड रहा है 7 दिन से किसी ग्राम में बिजली नहीं है पीने के पानी के लिए भी आमजन परेशान हैं।

Related Articles

Back to top button