Bhopal News: US उद्योगपतियों से CM शिवराज ने वीडियो क्रांफ्रेंसिंग कर कहा MP निवेश के लिए सबसे उत्तम

CM शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका के उद्योगपतियों व फ्रेंड्स ऑफ एमपी से मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में वर्चुअली संवाद किया।

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास कार्यालय से भोर में ही वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए अहम बैठकें करते रहते हैं। इसी सिलसिले में बुधवार सुबह 6.30 बजे निवास कार्यालय से अमेरिका के उद्योगपतियों व फ्रेंड्स ऑफ एमपी से मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं के संबंध में वर्चुअली संवाद किया।

इस संवाद के दौरान उन्‍होंने इन उद्योगपतियों को अगले माह इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट तथा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। इस वीसी में जितेंद्र मुछाल, राकेश भार्गव, पुनीत सिंघल, आबिद नीमचवाला, अमित भंडारी, सुनील नायक, सुधीर पारिख, हेमा समेत फ्रेंड्स आफ एमपी के सदस्य और निवेशक उपस्थित रहे।

निवेश के लिए दिया आमंत्रण

हम मध्यप्रदेश में ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगा रहे हैं। फार्मा सेक्टर में मध्यप्रदेश ने बहुत बेहतर काम किया है और लगातार इस सेक्टर पर हम फोकस कर रहे हैं। मध्यप्रदेश शांति का टापू है। पहले चंबल में जहां डाकू थे, वहीं अब हम वहां अटल प्रोग्रेस-वे बना रहे हैं। आप सभी निवेशक मित्रों का मध्यप्रदेश में बहुत-बहुत स्वागत है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आप आएं। स्वागत है।

निवेश के लिए जो चीजें चाहिए, वो सारी मध्यप्रदेश में हैं। हमारे पास डेढ़ लाख हेक्टेयर का लैंड बैंक है। जमीन की कोई कमी नहीं है। मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट है, लेपर्ड स्टेट है और अब हम चीता स्टेट भी हो गए हैं। मध्यप्रदेश में रेडिमेड गारमेंट्स के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अनेक कंपनियां यहां काम कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button