मुख्यमंत्री चौहान के प्रति आभार माना संविदा कर्मचारियों ने
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर संविदा कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने भेंटकर संविदा कर्मचारियों के कल्याण के लिए लागू की गई सेवा शर्तों के लिए आभार व्यक्त किया।
उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर संविदा कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने भेंटकर संविदा कर्मचारियों के कल्याण के लिए लागू की गई सेवा शर्तों के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने मिठाई खिलाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने संविदा कर्मचारियों के जीवन में निश्चिंता लाने के लिए यह फैसले लिए। पूर्व में भी कर्मी कल्चर खत्म करने, अध्यापक पद का सम्मानजनक नाम देने का निर्णय लिया गया था। शासकीय सेवकों और सभी संविदा कर्मचारियों के हित में राज्य सरकार संवेदनशील होकर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र शर्मा भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री संजय सिंह और श्री सुल्तान सिंह शेखावत एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।