बजरंग दल ने लगाए भोपाल में पोस्टर, हिन्दुओं से ही खरीदें दीवाली का सामान
Bajrang Dal Poster: दीपावली के पर्व के बीच राजधानी भोपाल में एक पोस्टर पर बवाल खड़ा हो गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह पोस्टर लगाया है, जिसके जरिए अपील की गई है कि दीवाली की खरीदारी हिन्दू दुकानदारों से ही की जाए।
Bajrang Dal Poster: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. दीपावली के पर्व के बीच राजधानी भोपाल में एक पोस्टर पर बवाल खड़ा हो गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह पोस्टर लगाया है, जिसके जरिए अपील की गई है कि दीवाली की खरीदारी हिन्दू दुकानदारों से ही की जाए। वहीं, अन्य धर्म के लोगों से सामान खरीदी न करने का अनुरोध किया गया है।
भोपाल शहर में लगे इन पोस्टर्स पर लिखा है- ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार। दीपावली की खरीदी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें।’ इससे पहले सावन के महीने में उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों के भोजन के लिए दुकानों पर समुदाय विशेष नाम लिखवाने की अपील की गई थी, जिसपर बवाल हुआ था। अब भोपाल में लगे ये पोस्टर फिर से विवाद को न्योता दे रहे हैं।
यह अनुरोध किया VHP ने भी
दरअसल, दिवाली पर्व के पहले दिन यानी धनतेरस पर, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने लोगों के सामने बड़ी मांग रख दी है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान का कहना है, “दीपावली सनातनियों का बड़ा त्योहार है। श्रीराम के अयोध्या आगमन का त्योहार है। हर हिन्दू के घर दीपावली मन सके, इसलिए उनसे ही सामान खरीदें।”
ALSO READ: CM यादव ने “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाई
बीजेपी की बजरंग दल के पोस्टर पर प्रतिक्रिया
वहीं, बजरंग दल के पोस्टर मामले पर बीजेपी नेता का भी बयान आया है। बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, “ऐसे कई मामले सामने आए जब हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया। ऐसे में सामाजिक संगठनों की ऐसी अपील आना स्वाभाविक हो जाती है। सनातन के विरुद्ध खड़े रहने वालों और बोलने वालों के साथ कांग्रेस का हाथ होता है। हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए।”
ALSO READ: विलम्ब या लापरवाही करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर की जाएगी कठोर कार्यवाही: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
‘घटिया सोच का परिणाम है बजरंग दल की अपील’- कांग्रेस
दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने बजरंग दल द्वारा की गई इस अपील को ‘शर्मनाक’ बताया है और मोहन यादव सरकार से कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता ने कहा, “तोड़ने की राजनीति बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद समेत बजरंग दल कर रहा। सब्जी से लेकर फूलों का व्यापार करने वाले अधिकतर दूसरे धर्म के लोग हैं, तो क्या भगवान को फूल चढ़ाना भी बंद कर दें? यह अपील और बयान घटिया सोच का परिणाम है।”
सोने-चांदी वाली मिठाई, कीमत 45 हजार रुपये, 30 हजार रुपए किलो वाला ‘हलवा’ है खास