Bhopal News: युवक कर रहा था बड़े तालाब किनारे गंदा काम, दूसरों की नजर पड़ी तो भागा मुंह छुपाकर, देखें वीडियो…
Latest Bhopal News: राजधानी के वीआईपी रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के सामने एक युवक कार से उतरा और बड़ी झील के किनारे खड़ा होकर पेशाब करने लगा। तभी पास खड़े एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया।
Latest Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी भोपाल की जीवनरेखा कहे जाने वाले बड़े तालाब के किनारे एक युवक ने रात के अंधेरे में ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद उसे वहां से मुंह छुपाकर भागना पड़ा। दरअसल यह युवक झील के किनारे गाड़ी रोककर वहीं पेशाब कर रहा था, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है।
यह घटना जिस वक्त हुई, तब वहां कई लोग मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक वीआइपी रोड स्थित राजा भोज की प्रतिमा के सामने कार से पहुंचा और झील के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद वह झील के किनारे लगी जालियों के पास खड़ा होकर पेशाब करने लगा।
भोपा बड़े तालाब का वीडियो राजा भोज प्रतिमा के सामने शख्स तालाब में पैशाब कर रहा है उसके सहयोगी कार में बैठे है
कार न.MP4ZR0714
भोपाल पुलिस संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही करे @bhopalcomm @CollectorBhopal @BMCBhopal @MPPoliceDeptt @SwachhBharatGov @MALTIRAIBJP @Alok_SharmaBJP pic.twitter.com/mJDYTOpA8r— Abhishek Tiwari (मोदी का परिवार) (@abhitiwari2755) September 27, 2024
इस दौरान एक व्यक्ति ने युवक का वीडियो बनाने की कोशिश की, जिससे युवक घबरा गया और मुंह छुपाकर वहां से भाग निकला। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया, जिसके बाद इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया भी सामने आई।
Also Read: मरीज मनीष यादव को किया गया भर्ती, फेशियो स्कैपुलोह्यूमरल मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से हैं पीड़ित
इस घटना ने सार्वजनिक स्थानों पर लोक-शिष्टाचार और साफ-सफाई के मुद्दे को फिर से उठाया है। स्थानीय नागरिकों ने इस तरह की हरकत को शर्मनाक व निंदनीय बताया। उन्होंने नगरीय प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए।
आधे शहर की प्यास बुझाता है तालाब
आधे शहर की प्यास बुझाने वाले इस बड़े तालाब यानी अपर लेक को रामसर साइट का दर्जा मिला हुआ है। साल 2002 में इसे मध्य प्रदेश की पहली रामसर साइट घोषित किया गया था। इस घटना के बारे में महापौर मालती राय का कहना है कि तालाब को स्वच्छ रखने के लिए वहां जगह-जगह पोस्टर लगाए जाएंगे, ताकि लोग तालाब को प्रदूषित न करें।