Ladli Bahna Yojana: पात्र-अपात्र महिलाओं को छांट रही सरकार

MP Ladli Bahna Yojana: लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने वाली अपात्र बहनों की अब सरकार खोज करा रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करने वाली अपात्र बहनों को योजना से बाहर किया जाएगा।

MP Ladli Bahna Yojana: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने वाली अपात्र बहनों की अब सरकार खोज करा रही है। ढाई लाख रुपए से अधिक वेतन, चार पहिया वाहन और पांच एकड़ जमीन होंने के बाद भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करने वाली अपात्र बहनों को योजना से बाहर किया जाएगा।

योजना में अब तक दो लाख दो हजार शिकायतें और आपत्तियां आई है। इसमें डेढ़ लाख शिकायतें तो फोटो मिसमैच की है जिनकी जांच जिला स्तर पर कराई जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलों में लाड़ली बहना योजना के तहत 23 वर्ष से अधिक उम्र की विवाहित बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की है।

इस योजना में हर महीने पात्र बहनों का सरकार एक हजार रुपए उनके बैंक खातों में जमा कराएगी। इस योजना में भारी संख्या में लाड़ली बहनों ने आवेदन किए है। योजना के तहत अधिकांश जिलों में अपात्र महिलाओं ने भी आवेदन कर दिए है। इसको लेकर आमजन से आपत्तियां मंगाई गई है।

ALSO READ: अब बेरोजगार युवाओं को हुनरबंद बनाएगी की सरकार, 8000 रूपये मिलेंगे हर महीने

जिन महिला प्रतिभागियों के परिवार की आय ढाई लाख रुपए से अधिक है। जो महिलाएं शासकीय कार्य कर रही है। ऐसे हितग्राही जिन्हें आहार योजना में प्रतिमाह एक हजार रुपए मिल रहे है। इसके अलावा ऐसे परिवार जिनके पास पांच एकड़ से अधिक जमीन है और जिन परिवार के पास चार पहिया वाहन है। ये सभी योजना के लिए अपात्र है।

ALSO READ: किराएदार रखने से पहले जान लें रूल्स, नहीं तो होगा पछताना

इसलिए सभी जिलों में आवेदन करने वाली महिलाओं की सूची चस्पा कर आमजन से आपत्तियां मंगाई गई है। अफसरों को भी कहा है कि शिकायत आने पर परीक्षण कर अपात्रों को योजना से बाहर करे। इसके अलावा जिन महिलाओं के फोटो मिस मैच हो रहे है। ऐसे प्रकरण में राज्य स्तर से जिलों को प्रकरण भेजे जाएंगे। उनकी जिला स्तर पर पुन: जांच की जाएगी। इसके बाद उन्हें अपात्रता की श्रेणी में किया जाएगा। सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग इस कार्यवाही को अंजाम देंगे

देरी पर नाराजगी

महिला बाल विकास आयुक्त ने सभी जिलों से अपात्र लाड़ली बहनों के संबंध में आपत्तियां एक से पंद्रह तारीख तक मंगवाई थी लेकिन अधिकांश जिलों से आपत्तियां प्राप्त नहीं हुई है। इसको लेकर महिला बाल विकास आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों को भी जानकारी देने को कहा है ताकि आपत्तियां आए और ऐसी अपात्र बहनों को योजना से बाहर किया जाए।

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों का बढ़ेगा 4% DA

Related Articles

Back to top button