Latest Bhopal Crime News : बुजुर्ग को हाईटेंशन लाइन से शॉक लगा, मौत
Bhopal Crime News : श्यामला हिल्स इलाके में स्थित कृष्णा नगर मेन रोड पर कल दोपहर को एक बजे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वृद्ध की जान चली गई। वह पेड़ पर चड़कर पत्ती तोड़ रहे थे।
Bhopal Crime News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. श्यामला हिल्स इलाके में स्थित कृष्णा नगर मेन रोड पर कल दोपहर को एक बजे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वृद्ध की जान चली गई। वह पेड़ पर चड़कर पत्ती तोड़ रहे थे। शॉक लगने के बाद में सिर के बल जमीन पर आ गिरे थे। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। बॉडी का पोस्टमार्टम हमीदिया अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार तुलसी पाल पुत्र बारेलाल पाल (60) कृष्णा नगर में रहते थे। उन्होंने बकरा-बकरी पाल रखी थीं। जिन्हें चराने के लिए दोपहर करीब 12:30 बजे घर से निकले। घर के पास ही मेन रोड पर पहुंचे। वहां मानव संग्राहलय की बाउंड्री से सटकर लगे पेड़ पर चढ़ गए।
पत्ती तोड़ते समय उनका हाथ हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। जोरदार शॉक लगने के बाद में वह सिर के बल जमीन पर आ गिरे। हादसे की सूचना के बाद में उनका भतीजा बब्लू व आस पास के लोग उन्हें जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया। बब्लू ने बताया कि चाचा अकेले रहते थे। उनके परिवार में कोई नहीं था।