Latest Bhopal Crime News : अयोध्या नगर में रिटायर्ड रेलकर्मी के घर पर तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों का लाइव CCTV आया सामने

Bhopal Crime News : राजधानी के अयोध्या नगर क्षेत्र से सामने आया जहां पर बदमाश बेखौफ होकर रिटायर्ड रेलकर्मी के घर के बाहर तोड़फोड़ कर रहे हैं और उनके घर के सामने खड़ी गाड़ी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।

Bhopal Crime News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी के अयोध्या नगर क्षेत्र से सामने आया जहां पर बदमाश बेखौफ होकर रिटायर्ड रेलकर्मी के घर के बाहर तोड़फोड़ कर रहे हैं और उनके घर के सामने खड़ी गाड़ी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। बदमाश बोतल में पेट्रोल भी लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने रिटायर्ड रेलकर्मी के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के वृंदावन नगर में बदमाश सड़क पर खुलेआम 31 दिसंबर की देर रात तोड़फोड़ करते रहे और उत्पात बचाते रहे, लेकिन पुलिस की हंड्रेड डायल कहीं नजर नहीं आई। चार बदमाश रिटायर्ड रेलकर्मी के बाहर खड़ी कार को बारी बारी से तोड़ते नजर आ रहे हैं कभी कोई बदमाश कार का कांच तोड़ता है, तो कोई बदमाश कार के गेट को उखाड़ने की कोशिश करता है। इतना ही नहीं बदमाश रिटायर्ड रेलकर्मी के घर के अंदर भी प्रवेश कर जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि बदमाश किस तरह से वृंदावन नगर की सड़कों पर उत्पात मचा रहे थे। उनके दिल में जरा सा भी कानून व्यवस्था को लेकर डर नहीं था।

अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि रिटायर्ड रेलकर्मी का बेटा शिकायत करने थाने आया था कि कुछ बदमाशों ने उनके घर पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड रेलकर्मी का बेटा हमला करने वाले बदमाशों को जानता है। पुलिस ने अब तक तीन बदमाशों की पहचान कर ली है। चौथे आरोपी की भी पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। अब सवाल उठता है कि जब भोपाल में नए साल का जश्न मना रहा था और पुलिस रातभर सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैद थी, तो इतनी बड़ी घटना को बदमाशों ने कैसे अंजाम दिया।

ALSO READ

आयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि घटना 31 दिसंबर देर रात की है, जब भोपाल में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था। रिटायरिंग कर्मी का बेटा बदमाशों को जानता है और उनके आपसी विवाद के चलते ही हमला किया गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने 3 आरोपियों की पहचान कर ली है।

बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन पीड़ित परिवार घर पर नहीं था। 31 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे पड़ोसी ने फोन कर घर की ग्रहणी सरोज शर्मा को फोन कर जानकारी दी कि उनके घर के बाहर कुछ लोग तोड़फोड़ कर रहे हैं। पड़ोसी की सूचना पर अगले दिन सुबह 10:00 बजे सरोज घर पहुंची देखा तो उनके घर की खिड़की के कांच गेट की लाइट टूटी हुई मिली सरोज ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी की सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात बदमाश कैद हुए हैं।

Related Articles

Back to top button