Latest Bhopal Crime News : ऑटो चालक को मालिक ने बंधक बनाकर पीटा, पुलिस ने कराया मुक्त
Bhopal Crime News : राजधानी के ऐशबाग में रहने वाले एक ऑटो चालक ने कमाई नहीं होने के कारण तीन महीने तक ऑटो की बचत नहीं दी। लिहाजा तीस हजार रुपए उस पर चढ़ गए।
Bhopal Crime News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी के ऐशबाग में रहने वाले एक ऑटो चालक ने कमाई नहीं होने के कारण तीन महीने तक ऑटो की बचत नहीं दी। लिहाजा तीस हजार रुपए उस पर चढ़ गए। ऑटो मालिक ने पिछले दिनों उससे ऑटो छीनकर अपने पास खड़ा कर दिया। रविवार को बात करने के बहाने उसे मंगलवारा बुलाया। वहां एक स्थान पर उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद में बदमाश उसे जवाहर चौक लेकर पहुंचे, वहां भी जमकर मारपीट की गई।
सरेराह हो रही मारपीट की खबर किसी ने डायल 100 पर दे दी। तब पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। टीटी नगर पुलिस ने आरोपियों को ऐशबाग पुलिस के हवाले कर दिया है। ऐशबाग पुलिस ने ऑटो मालिक सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई काशीराम ने बताया कि 30 साल का सलमान अली पुत्र इरफान अली वकील साहब के मकान बाग फरहत अफजा में किराए से रहता है। वह ऑटो चलाता है। उसके ऑटो मालिक का नाम उस्मान खान है। सलमान-उस्मान को रोजनदारी के हिसाब से ऑटो की बचत का पैसा दिया करता था।
ALSO READ
- नए साल पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई
- 3 साल की मासूम के साथ ताऊ ने किया दुष्कर्म
- 7 साल की बच्ची से बलात्कार का दोषी गया जेल
- महिला कलाकार से इंस्टाग्राम फ्रेंड ने किया बलात्कार
सलमान ने पुलिस को बताया कि बीते तीन महीने से उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। लिहाजा वह गाड़ी को भी नियमित रूप से नहीं चला सका। इसी कारण बचत की रकम भी उस्मान को नहीं दे सका था। उस्मान ने नाराज होकर पिछले दिनों ऑटो छीन लिया। अब वह उसे बचत के तीस हजार रुपए देने का दबाव बना रहा है।
रकम कैसे और कब देगा, यही बातचीत करने के बहाने आरोपियों ने उस्कामन को रविवार की रात करीब दस बजे घर से बुलाया। उसे ऑटो से लेकर पहले मंगलवारा पहुंचे। वहां जमकर उसके साथ में मारपीट की। इकसे बाद में जवाहर चौक स्थित एक सुनसान इलाके में लेजाकर बेरहमी से पीटा।
इस समय उस्मान के साथ में सुजीत साहू,आशीष तोमर,लक्ष्मण शर्मा और निखिल रजक थे। सभी सलमान पर तत्काल रकम लाने की अड़ीबाजी करते हुए पीट रहे थे। जिसकी सूचना डायल 100 को मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया। सभी को ऐशबाग पुलिस के हवाले कर दिया गया है।