सावन के महीने में मंत्री सारंग ने किया निःशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा का शुभारंभ

भोपाल. श्रावण के पवित्र माह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अपनी विधानसभा नरेला के रहवासियों को बड़ी सौगात दी है। रविवार को मंत्री सारंग ने नरेला विधानसभा निःशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने 101 यात्री बसों को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया।

मंत्री सारंग ने बताया कि श्रावण मास से प्रारंभ हुई यह यात्रा सप्ताह के हर रविवार को निकलेगी। जिसमें हर रविवार को लगभग 5000 से अधिक श्रद्धालु उज्जैन में बाबा महाकाल के निःशुल्क दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिये विधानसभा के सभी 17 वार्डों में घर-घर जाकर पंजीयन करवाये गये हैं। यात्रा में उज्जैन आने-जाने से लेकर श्रद्धालुओं के नाश्ते व भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क की गई है।

दो माह तक निरंतर चलेगी निःशुल्क महाकाल यात्रा

नरेला विधानसभा की बहनों के लिये श्रावण मास में निःशुल्क महाकाल यात्रा प्रारंभ की गई है। यह यात्रा निरंतर 2 माह तक जारी रहेगी। वहीं यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिये मंत्री कार्यालय की ओर से तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं।

श्रद्धालु करेंगे महाकाल लोक दर्शन

मंत्री सारंग ने बताया कि श्रावण मास में नरेला विधानसभा के शिवभक्तों के लिये निःशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा के अंतर्गत नरेला विधानसभा के रहवासी निःशुल्क दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिये पूर्व में पंजीयन किये गये हैं। सभी यात्रियों को फोटोयुक्त आईडी प्रदान की गई है। आईडी के जरिये सभी यात्री सुगमता के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के पश्चात महाकाल लोक का भी अवलोकन कर सकेंगे।

भजन कीर्तन कर पहुँचे श्रद्धालु

101 बसों से रवाना हुए श्रद्धालुओं में उज्जैन दर्शन के लिये विशेष उत्साह देखने को मिला। बसों में महिलाएँ मंडलियाँ बनाकर ढोलक और मंजीरे के साथ बाबा भोलेनाथ के भंजन गाती नज़र आयी। यहाँ मंत्री सारंग ने भी बहनों के साथ भजन गुनगुनाये। इस दौरान पूरा वातावरण भोले की भक्ति में सराबोर रहा।

Related Articles

Back to top button