MP Breaking: 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में आरोपित को फांसी देने की मांग, प्रशासन ने स्कूल किया सील
MP Breaking News: आरोपित शिक्षक को फांसी पर लटकाने और स्कूल की मान्यता रद्द करने की प्रदर्शनकारियों ने मांग की। प्रशासन ने टीटी नगर एसडीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी। प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
MP Breaking News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश की राजधानी भोपाल के निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में गुरूवार को हिंदू संगठनों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई कि बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपित आईटी शिक्षक कासिम रेहान को फांसी की सजा दी जाए। साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द की जाए। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और स्कूल को सील कर दिया गया। स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है। प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है।
प्रशासन ने बनाई जांच समिति
इसके साथ ही प्रशासन ने एसडीएम की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन कर दिया गया है। 5 सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। इसमें समिति में जिला शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी को भी शामिल किया गया है। एसडीएम अर्चना शर्मा ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन कर रहे संगठनों की मांग है कि जब तक स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जाएगी वे आंदोलन बंद नहीं करेंगे। हंगामा होने के बाद टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से बातचीत की।
स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आरोपित शिक्षक कासिम रेहान का पुतला जलाया है। इस प्रदर्शन में एबीवीपी, संस्कृति बचाओ मंच के अलावा करणी सेना जैसे संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
Also Read: राजधानी भोपाल में बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव
गौरतलब है कि 13 सितंबर को 35 वर्षीय शिक्षक कासिम रेहान ने तीन वर्ष सात माह की बच्ची से मौका पाकर स्कूल के वाशरूम में दुष्कर्म किया था। उसी रात बच्ची की कान्सटेबल मां ने पाया कि उसके प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान हैं, जिसके बाद अगले दिन उन्होंने कमला नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपित को 16 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इधर मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो कमिश्नर ने चार सदस्यीय एसआइटी का गठन कर दिया है, जो जांच करेगा।
MP News: प्रदेश के छतरपुर में हुआ तिरंगे का अपमान, अशोक चक्र की जगह कलमा लिखकर फहराया