MP Breaking News : 3 माह से नहीं मिला 315 शिक्षकों को वेतन

MP Breaking : राजधानी के सीएम राइज स्कूल एवं अन्य शालाओं में स्थानांतरित होकर पदस्थ हुए 121 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 148 माध्यमिक शिक्षक एवं 46 प्राथमिक शिक्षकों को विगत तीन माहों से वेतन का भुगतान नहीं होने से राजधानी के लगभग 315 शिक्षकों के परिवारों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी के सीएम राइज स्कूल एवं अन्य शालाओं में स्थानांतरित होकर पदस्थ हुए 121 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 148 माध्यमिक शिक्षक एवं 46 प्राथमिक शिक्षकों को विगत तीन माहों से वेतन का भुगतान नहीं होने से राजधानी के लगभग 315 शिक्षकों के परिवारों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

शिक्षक संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कौशल ने बताया कि वेतन न मिलने की स्थिति शिक्षा विभाग कि विसंगतिपूर्ण शिक्षकों कि पदस्थापना के कारण निर्मित हुई है। राजधानी में पद ना होने एवं अतिशेष शिक्षकों की भरमार हो गई है।

Also READ

सीएम राइज स्कूल एवं अन्य शालाओं में शिक्षकों को स्थानांतरण से पदस्थ करने एवं सीएम राइज स्कूलों में पूर्व से पदस्थ शिक्षकों को भी अन्य शालाओं के रिक्त पदों पर समायोजन नहीं होने से राजधानी में शिक्षकों की भरमार हो गई है। उपरोक्त शिक्षकों के वेतन बिल वेतन आहरण अधिकारियों ने जिला कोषालय में जब प्रस्तुत किए गए तो कोषालय ने आॅनलाइन पद ना होने का हवाला देकर वेतन भुगतान करने से मना कर दिया।

Related Articles

Back to top button