MP Breaking News : MP कर्मचारियों के वेतन में होंगी 10 से 45 हजार तक बढ़ोत्तरी

MP Breaking : विभागीय स्तरीय हमले में 17 विभागीय प्रबंधक तैनात किए जाएंगे उनका वेतन दस हजार बढ़ाकर पैतीस हजार किया जाएगा। 17 कार्यालय सहायक का वेतन बढ़ाकर पंद्रह हजार किया जाएगा।

MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. नागरिकों की समस्याओं का शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 181 को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा इसके लिए कॉल सेंटर की सीटें बढ़ाई जाएंगी और नये पदों का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा मेडिकल कॉलेज में पीजी सीटों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा की गई। सीएम हेल्पलाईन में वर्तमान में इनबाउंड कॉल सेंटर एवं सीएम जन सेवा में 240 सीटें है इनमें साठ सीटें बढ़ाई जाएंगी। वृद्धि के बाद कुल तीन सौ सीटें होंगी जिनमें छह सौ लोग तैनात किए जाएंगे। इसी तरह आउटबांड कॉल सेंटर में अभी 81 सीटें है। इनमें 39 सीटें बढ़ाई जाएंगी। इस तरह कुल 120 सीटें होंगी जिनपर 240 व्यक्ति तैनात किए जाएंगे।

ALSO READ

राज्य लोक सेवा अभिकरण में प्रोजेक्ट मैनेजर का एक पद और साॉफ्टवेयर डेवलपर के तीन पद, डाटाबेस डेवलपर का एक, मोबाइल एप डेवपलपर का एक पद और सॉफ्टेयर टेस्टर का एक पद इस तरह सात पद बढ़ाए जाएंगे। जिला स्तर पर 52 जिला पंबंधक और 52 कार्यालय सहायक तैनात किए जाएंगे। जिला प्रबंधक का वेतन दस हजार रुपए बढ़ाकर पैतीस हजार, कार्यालय सहायक का वेतन साढ़े आठ हजार से 15 हजार किया जाएगा।

कर्मचारियों का बढ़ेगा वेतन

विभागीय स्तरीय हमले में 17 विभागीय प्रबंधक तैनात किए जाएंगे उनका वेतन दस हजार बढ़ाकर पैतीस हजार किया जाएगा। 17 कार्यालय सहायक का वेतन बढ़ाकर पंद्रह हजार किया जाएगा। सिस्टम एनालिस्ट और सॉफ्टवेयर डेवलपर के छह पद होंगे उनका वेतन पैतीस हजार से बढ़ाकर पचपन हजार किया जाएगा।

कार्यालय सहायक दो होंगे उनका वेतन बढ़ाकर 28 हजार किया जाएगा। वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार चार होंगे इनका वेतन 55 हजार से एक लाख रुपए होगा। इन बाउंड कॉल सेंटर में साठ हजार कॉल प्रतिदिन आती है और मोबाइल के माध्यम से चिन्हित अधिसूचित सेवाएं दी जाती है।

संतुष्टि परीक्षण हेतु आउटबांट कॉल सेंटर पर रोजाना 17 हजार कॉल आती है। जो सीटें बढ़ाई जाएंगी उनमें प्रति मेन पावर के लिए स्वीकृत और प्रचलित दरें के आधार पर 37 लाख रुपए प्रति माह और सालाना 4 करोड़ 44 लाख रुपए का वित्तीय भार आएगा। जिला आपदा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का एकीकरण भी सीएम हेल्पलाईन पर किया जाएगा। इन कॉल सेंटरों के लिए अलग से निविदा नहीं की जाएगी । विभागोंं की हेल्पलाईन का एकीकरण भी इन्हीं कॉल सेंटर पर किया जाएगा।

निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों के पुरस्कार की राशि बढ़ेगी

निर्विरोध निर्वाचन वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए राशि बढ़ाई जाएगी और नये पुरस्कार भी शुरु किए जाएंगे। इसका कार्येत्तर अनुमोदन आज कैबिनेट से लिया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 के क्रियान्वयन की स्वीकृति देने भी कैबिनेट में चर्चा हुई इसके अलावा 2 हजार 846 ग्रेन बैंको से वितरित 15.75 करोड़ के खाद्यान्न की लागत पर शासन को हुए नुकसान पर कैग की आपत्ति के प्रतिवेदन पर लोक लेखा समिति की आपत्ति के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। अजा विद्यार्थियों की संभागीय आकांक्षी कोचिंग योजना की निरंतरता की स्वीकृति देने भी चर्चा की गई। ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में नियमित पद से पद पूर्ति और प्रयोगशाला सहायक को प्राथमिक शिक्षक संवर्ग के समकक्ष किए जाने परभी चर्चा की गई।

बुरहानपुर में भाजपा कार्यालय के लिए 3000 वर्गफीट जमीन आवंटन

भाजपा के जिला कार्यालय भवन के लिए बुरहानपुर में तीन हजार वर्गफीट भूमि आबंटन करने, भारत कल्याण केन्द्र समिति गुना को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर महावीर पुरा गुना के भवन निर्माण हेतु 0.627 हेक्टेयर भूमि आवंटित करने, श्री सिद्धि विनायक बाल कल्याण समिति को बुढीरबरलाई में 1204 वर्गमीटर भूमि आवंटित किए जाने पर चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button