MP Breaking News : प्रदेश की सबसे बड़ी कलेक्ट्रेट बिल्डिंग बनेगी भोपाल में
MP Breaking : राजधानी में प्रदेश का सबसे बड़ा कलेक्ट्रेट भवन तैयार किया जा रहा है। शहर के बीचोंबीच स्थित प्रोफेसर कॉलोनी रीडेंसीफिकेशन स्कीम के तहत यहां बनने वाले ऑफिस कॉम्प्लेक्स में 5 मंजिल की चार बिल्डिंग बनेंगी।
MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी में प्रदेश का सबसे बड़ा कलेक्ट्रेट भवन तैयार किया जा रहा है। शहर के बीचोंबीच स्थित प्रोफेसर कॉलोनी रीडेंसीफिकेशन स्कीम के तहत यहां बनने वाले ऑफिस कॉम्प्लेक्स में 5 मंजिल की चार बिल्डिंग बनेंगी। इसमें कलेक्ट्रेट वाली बिल्डिंग 2 लाख वर्ग फीट की होगी।
हाउसिंग बोर्ड ने इसका पूरा प्लान ने तैयार कर लिया है। इस संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली साधिकार समिति की बैठक में प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। गौरतलब है कि राजधानी में कलेक्ट्रेट भवन बनाने के लिए बीते 15 साल में आधा दर्जन से अधिक स्थानों की तलाश करके प्लान बनाए गए, लेकिन अब तक किसी में सहमति नहीं बन सकी है।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों एडीएम माया अवस्थी व अन्य अफसरों के सामने हाउसिंग बोर्ड के एक्जीक्युटिव इंजीनियर प्रदीप हेड़ाऊ ने प्रेजेंटेशन दिया था। इसमें कलेक्ट्रेट की नई निर्माणाधीन बिल्डिंग में चुनाव व अन्य अवसरों पर होने वाली बैठकों के हिसाब से नए हॉल बनाए जाएंगे।