MP Breaking: भोपाल के जहांगीराबाद में हुआ पथराव, लहराईं तलवारें; 6 लोग हुए जख्मी, देखें वायरल वीडियो

MP Breaking News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सांप्रदायिक झड़प का मामला सामने आया है। इसमें पथराव की घटना भी हुई और तो और तलवारें भी लहराईं गई। अब तक 6 लोग जख्मी हुए हैं।

MP Breaking News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी में सांप्रदायिक झड़प का मामला सामने आया है। इस घटना में पथराव भी हुआ और तो और तलवारें भी लहराईं गई। इस मामले में अब तक 6 लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है। यह पूरा मामला पुराने भोपाल के जहांगीराबाद इलाके का है। बताया गया कि दो दिन पहले दो लोगों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद मामला गरमाया और दो पक्षों के बीच जमकर बवाल मच गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है लोगों का हुजूम। सबके हाथों में लाठी-डंडे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोगों के हाथों में तलवार भी है। डंडे-तलवारे लहराते हुई भीड़ दूसरी तरफ पत्थरबाजी करती हुई दिखाई पड़ रही है। मामला काफी तनाव भरा दिखाई पड़ रहा है। इसमें अब तक की जानकारी के अनुसार छह लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।

पुलिस ने भीषण तनाव और पत्थरबाजी के बीच मौके पर पहुंचकर हंगामा को काबू में करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस लड़ाई की जड़ को तलाशने में जुटी हुई है कि आखिर किसलिए इतना खूनी संघर्ष देखने को मिला। फिलहाल जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है, ताकि किसी अनहोनी को घटने से रोका जा सके।

Also Read: केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि दो दिन पहले तेज बाइक चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद जहांगीराबाद थाने में पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें से तीन लोगों को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया था। लेकिन बाकी के दो लोग मौके से फरार हो गए थे।

Also Read: मध्य प्रदेश के लिए खास बना रातापानी टाइगर रिजर्व, बाघों के बाद अब वुल्फ का भी होगा दीदार

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस विवाद में महिलाओं के ऊपर भी हमला हुआ है। जिसके चलते महिलाओं के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बच्चों के तेजी से बाइक चलाने का यह मामला इतना बड़ा रंग ले बैठा कि इसमें घर के बड़े सदस्य शामिल हो गए और फिर मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया।

प्रोफेसर और स्टूडेंट्स ने पुष्पा-2 के गाने पर किया धांसू डांस, देखें वायरल वीडियो

Related Articles

Back to top button