MP Crime: युवक-युवती को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल

MP Crime News: प्रदेश के रीवा में एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। रीवा के फेमस पिकनिक स्पॉट पूर्वा वाटरफॉल पर करीब 4 बदमाशों ने एक युवक-युवती को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा है।

MP Crime News: एक बार फिर रीवा जिले से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। रीवा जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट कहे जाने वाले पूर्वा वाटरफॉल पर बदमाशों ने एक युवक – युवती को निर्वस्त्र कर मारपीट की है। इसके बाद आरोपियों ने दोनों से रुपए भी छीन लिए। इसके बाद बदमाशों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि यह सनसनीखेज घटना 5 से 6 दिन पुरानी है। हालांकि, पीड़ित युवक-युवती की ओर से अबतक मामले में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालाकि, वीडियो वायरल होने के बाद सामने आने पर पुलिस ने इसपर संज्ञान लिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

यह है मामला?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाटरफॉल पर युवक-युवती को अकेले देख चार बदमाश उनके पास पहुंचे। उन्होंने रुपए की डिमांड कर युवती के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। उसके पास रखे रुपए भी छीन लिए। इसके बाद और पैसों की डिमांड करने लगे। पैसे न दे पाने पर बदमाशों ने दोनों को निर्वस्त्र कर वीडियो बना लिया। वायरल हो रहे वीडियो में बदमाश कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम लोगों को दुनिया में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। वहीं, दूसरी तरफ पीड़ित युवक-युवती बदमाशों से उन्हें छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं।

Also Read: प्रदेश के सरकारी स्कूलों की तीसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा छह मार्च से आयोजित की जाएंगी

वायरल वीडियो में सभी आरोपी बघेली भाषा बोल रहे हैं, जिससे पुलिस ने आशंका जताई कि, घटना रीवा के पिकनिक स्पाट की हो सकती है। घटना को लेकर एसपी विवेक सिंह ने जांच के निर्देश दिए और सेमरिया पुलिस ने पड़ताल शुरु की। वीडियो पूर्वा वाटर फॉल का बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने जब वहां छानबीन की तो पूर्वा जलप्रपात पर घटना से जुड़े कोई निशान नहीं मिले हैं। इधर, युवक युवती की भी कोई पहचान नहीं हो सकी है।

Also Read: देवास के नयापुरा में मकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

मामले को लेकर रीवा एसपी विवेक सिंह का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे पूर्वा फॉल का बताया जा रहा है। उसकी जांच कराई जा रही है। हालांकि, अबतक मामले में पीड़ितों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। ऐसे में पीड़ितो और आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही है। एसपी विवेक सिंह ने पीड़ितों से अपील की है कि इस तरह के कृत्य का विरोध स्वरूप शिकायत दर्ज कराएं। उनकी शिनाख्त गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही, ऐसा प्रावधान है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी।

गुढ़ में दो महीने पहले हो चुका है महिला से गैंगरेप

याद हो कि दो महीने पहले ही जिले के गुढ़ थाना इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। महिला अपने पति के साथ भेरव बाबा मंदिर की पहाड़ी पर घूमने गई थी। वहां करीब आधा दर्जन आरोपियों ने उसे दरिंदगी का शिकार बनाया था। उस मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस का मानना है कि उसी घटना की तर्ज पर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन पूरी तरह अपने मंसूबों में सफल नहीं पाए।

शर्मनाक: कुतिया का दूध पीती लड़की का Viral हो रहा Video

Related Articles

Back to top button