MP News: वनपाल बनेंगे 1700 वनरक्षक, 200 वनरक्षकों को मिलेगा प्रमोशन
Latest MP News: वनों की सुरक्षा में जुटे प्रदेश भर के वनरक्षकों को सरकार पदोन्नत करने लगी है। इसके बाद प्रदेश भर में करीब 1700 वन रक्षकों को वनपाल का दर्जा मिल जाएगा।
Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. वनों की सुरक्षा में जुटे प्रदेश भर के वनरक्षकों को सरकार पदोन्नत करने लगी है। इसके बाद प्रदेश भर में करीब 1700 वन रक्षकों को वनपाल का दर्जा मिल जाएगा। ग्वालियर, खंडवा, इंदौर और शिवपुरी वन वृत्तों के बाद भोपाल वन वृत्त इस संबंध में सोमवार को निर्णय लेने जा रहा है। इससे सीहोर, रायसेन, अब्दुल्लागंज, विदिशा, राजगढ़ और भोपाल वन मंडल में कार्यरत करीब 200 वनरक्षक पदोन्नति पाकर वनपाल बन जाएंगे।
मप्र वन कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि वर्ष 2016 से शासकीय कर्मचारियों की पदोन्नित पर रोक लगी होने के कारण वन विभाग के हजारों वनरक्षक बिना पदोन्नत के ही सेवानिवृत्त हो गए हैं। पदोन्नत में रोक के 6 साल बाद सरकार ने उच्च पद का प्रभार देने का निर्णय लिया है। 25 अप्रैल 2023 को मध्यप्रदेश शासन ने वन विभाग में वन रक्षकों को उच्च पद वनपाल का प्रभार देने के आदेश जारी किये थे।
ALSO READ
- नक्सलियों को फंडिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई, गृह मंत्री ने बालाघाट पुलिस की पीठ थपथपाई
- बिपरजॉय चक्रवात का असर टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश से हालात बिगड़े, टीकमगढ़-झांसी हाईवे डूबा
- भुइयां पोर्टल से अब किसानों को नहीं लगाना पड़ता पटवारी और तहसील ऑफिस के चक्कर
ग्वालियर, खंडवा, इंदौर और शिवपुरी में सैकड़ों वन रक्षकों को उच्च पद वनपाल का प्रभार देने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। अब भोपाल संभाग में 200 रक्षकों को एक स्टार लगाकर उच्च पद वनपाल का प्रभार दिया जा रहा है। उच्च पद का प्रभार मिलने से वन रक्षकों को पदोन्नित पद का सम्मान मिलेगा और बड़े कार्य क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलेगा और वन रक्षकों के अधिकारों में भी वृद्धि होगी।
MP Education News: प्रदेश की बीएड की 63% सीटें खाली, कई कॉलेजों में को नहीं मिला एक एडमिशन