MP News : प्रदेश में लगभग 100 SP रैंक के अफसर, फिर भी अतिरिक्त प्रभार के कई जिले
Latest MP News : मध्य प्रदेश पुलिस कॉडर में पुलिस अधीक्षक रेंक के अफसरों की भरमार है, फिर भी दो जिलों के पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त प्रभार में जिलों को चला रहे हैं।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश पुलिस कॉडर में पुलिस अधीक्षक रेंक के अफसरों की भरमार है, फिर भी दो जिलों के पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त प्रभार में जिलों को चला रहे हैं। दोनों ही जिले के एसपी हाल ही में प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में गए हैं, इनकी जगह पर अतिरिक्त प्रभार देते हुए एसपी को पदस्थ किया गया है। अतिरिक्त प्रभार में पुलिस अधीक्षक के पास सीमित पॉवर ही होते हैं।
प्रदेश में सौ के लगभग एसपी रेंक के अफसर हैं। पिछले महीने छिंदवाड़ा के एसपी विवेक अग्रवाल प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में गए। उनकी जगह पर जबलपुर रेल एसपी विनायक वर्मा को अतिरिक्त प्रभार छिंदवाड़ा जिले के दिया गया है। उनके पास अब दो जिम्मेदारी हो गई हैं।
वहीं नरसिंहपुर के एसपी विपुल श्रीवास्तव भी हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। उनकी जगह पर 35वीं वाहिनी मंडला के कमांडेंट अविजीत कुमार रंजन को यहां का अतिरिक्त चार्ज दिया है। बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ को 36 वीं वाहिनी का अतिरिक्त प्रभार दे रखा है। उनके पास ये दोनों प्रभार लंबे समय से हैं। इसी तरह उमरिया के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंहा को हाल ही में पीटीएस उमरिया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
डेढ़ दर्जन अफसर बतौर AIG
प्रदेश पुलिस के एसपी रेंक के लगभग डेढ़ दर्जन अफसर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ है। इनमें वर्ष 2010 बैच से लेकर पिछले साल राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस हुए अफसर शामिल हैं। इनमें से कई अफसर ऐसे हैं जो लंबे अरसे से जिलों की पुलिस कप्तानी नहीं मिली है। हालांकि यह माना जा रहा है कि जल्द ही आईपीएस अफसरों की तबादला आदेश जारी होने वालें हैं, उनके यह ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी अफसरों के पास अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी न हो।