MP News: आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का हो रहा है आयोजन
MP News: आंगनबाड़ी दुर्गा नगर नेवरी रोड लालघाटी में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं रोग निदान शिविर का आयोजन
MP News: उज्जवल प्रदेश डेस्क, भोपाल. दुर्गा नगर नेवरी रोड लालघाटी के अंतर्गत आंगनवाड़ी में शासकीय आयुर्वेद औषधालय गैस राहत गुफा मंदिर लालघाटी के तत्वाधान में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आंगनबाड़ी में उपस्थित बच्चे, अविभावक एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों के स्वास्थ परीक्षण कर डॉ दिनेश गौर द्वारा चिकित्सा परामर्श एवं औषधि संयोजक संदीप जैन, लक्ष्मी राउत द्वारा विभिन्न रोगों जैसे वात रोग, त्वक रोग, ज्वर, कास, स्वांस, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अर्श आदि रोगों की औषधि वितरण की जा रही हैं।