MP News : हुजूर का पटवारी हल्का 103 और 1 गांव मिलाकर बनेगी भोपाल तहसील

Latest MP News : राजधानी भोपाल सहित खंडवा, सिंगरौली और आगर मालवा में नई तहसीलों का गठन किया जाएगा। सभी नई तहसीलों के लिए 17-17 पद मंजूर किए जाएंगे।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राजधानी भोपाल सहित खंडवा, सिंगरौली और आगर मालवा में नई तहसीलों का गठन किया जाएगा। सभी नई तहसीलों के लिए 17-17 पद मंजूर किए जाएंगे। भोपाल में मौजूदा तहसील हुजूर और कोलार का पुनर्गठन कर नई तहसील संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), महाराणा प्रताप नगर, तात्या टोपे नगर और शहर भोपाल का गठन होगा। हुजूर के पटवारी हल्का तीन से सात और नौ से 63 तथा 76 से 82 एवं 91, इस प्रकार 25 पटवारी हल्का एवं 58 ग्राम को शामिलकर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) तहसील बनेगी।

वहीं हुजूर के पटवारी हल्का 47 से 52, 64 से 75 तथा 92 से 98 तक यानि कुल 25 पटवारी हल्का और 58 ग्राम को शामिल कर तहसील तात्या टोपेनगर तहसील बनेगी। हुजूर का पटवारी हल्का 103 और एक गांव मिलाकर तहसील शहर भोपाल बनेगी। इसके अलावा हुजूर के पटवारी हल्का 37 से 46, 83 से 90 तथा 99 से 102 एवं वर्तमान कोलार तहसील का हल्का 20 यानि हुजूर के 22 हल्के 55 ग्राम एवं कोलार तहसील के एक हल्के और एक गांव कुल 23 पटवारी हल्का और 56 गांवों को शामिल कर महाराणा प्रताप नगर तहसील बनेगी। इसकेक अलावा खंडवा के छैगांव मांखन, सिंगरौली के बरगवों और आगर मालवा के सोयतकला को तहसील बनाने पर चर्चा हुई।

ऐसे बनेंगी राजधानी में नई तहसीलें

  • 25 पटवारी हल्का एवं 58 ग्राम को शमिल करते हुए संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) तहसील बनेगी
  • 25 पटवारी हल्का और 58 ग्राम को शामिल करते हुए तात्या टोपेनगर का गठन होगा
  • वर्तमान तहसील हुजूर का पटवारी हल्का क्रमांक 103 और एक गांव मिलाकर तहसील शहर भोपाल का गठन किया जाएगा।
  • 23 पटवारी हल्का और 56 गांवों मिलाकर तहसील महाराणा प्रताप नगर बनेगी।

Related Articles

Back to top button