MP News : BPCL करेगा बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ का निवेश

Latest MP News: भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ का निवेश करने जा रहा है। इससे न केवल रिफाइनरी का विस्तार होगा, बल्कि कई सहायक कारखाने भी लगेंगे।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, बीना. भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ का निवेश करने जा रहा है। इससे न केवल रिफाइनरी का विस्तार होगा, बल्कि कई सहायक कारखाने भी लगेंगे। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और हजारों को रोजगार मिलेगा। रिफाइनरी परिसर में बनने वाले पेट्रोकेमिकल हब का भूमिपूजन करने 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह सहित सांसद राजबहादुर सिंह बीना पहुंचे। उन्होंने रिफाइनरी परिसर में मीटिंग कर कलेक्टर व बीपीसीएल के अधिकारियों के कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली। अभी तक हुई तैयारियों को देखा और कार्यक्रम को लेकर जरूरी सुझाव दिए। क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा से मंत्री चिंतित दिखे और उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा।

साथ ही 50 हजार करोड़ के निवेश उपरांत बीना की बदलने वाली तस्वीर से भी अवगत कराया। बताया कि यहां कई कारखाने लगेंगे, जिनसे बुंदेलखंड ही नहीं प्रदेश के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। बीना और जिले के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिक तस्वीर बदलेगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को बीना में 50000 करोड़ की लागत से पेट्रोकेमिकल परिसर का भूमि पूजन करेंगे।

यह भूमि पूजन बुंदेलखंड की तकदीर और तस्वीर बदलने का कार्य करेगा। इससे न केवल औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा बल्कि रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। 15000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से एवं दो लाख व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोकेमिकल हब बन जाने से संपूर्ण मध्यप्रदेश में पेट्रोकेमिकल एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्र को सहायता प्राप्त होगी।

प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा निवेश

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास में 50 हजार करोड़ के निवेश से मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा। प्रथम बार उद्योग क्षेत्र में इतना बड़ा निवेश हो रहा है। इस निवेश से संपूर्ण मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा और रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगभग एक माह के अंदर दूसरी बार जिले में पधार रहे हैं। पेट्रोकेमिकल हब के साथ प्रधानमंत्री नदी जोड़ो अभियान को आगे बढ़ाते हुए 40000 करोड़ से अधिक की राशि का शीघ्र ही भूमि पूजन भी करेंगे।

एक नजर प्रोजेक्ट पर

  • 12 हजार करोड़ से तैयार हुई बीना रिफाइनरी
  • 50 हजार करोड़ से बनेगा पेट्रोकेमिकल हब
  • लगभग 1200 एकड़ जमीन रिफाइनरी के लिए हुई थी अधिगृहीत।
  • एक हजार एकड़ का प्रस्ताव दिया गया बाद में।
  • 10 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार।
  • प्रोजेक्ट में पांच साल से अधिक का समय लगेगा।
  • 250 से अधिक नई कंपनियां लगेंगी।
  • विश्व की आधुनिकतम रिफाइनरी है बीना की।

National News : भारत में हिंदुत्व नहीं रहेगा… IIT की प्रोफेसर दिव्या का बयान, मचा वबाल

Related Articles

Back to top button