MP News : कैबिनेट बैठक में होगा कुंडलपुर-जागेश्वर नाथ को पवित्र क्षेत्र बनाने पर चर्चा
Latest MP News : दमोह जिले के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर को पवित्र क्षेत्र बनाए जाने के लिए और निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर को अनुविभाग बनाए जाने तथा अमायन कस्बे को तहसील बनाए जाने के लिए आज कैबिनेट में चर्चा की जाएगी।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. दमोह जिले के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर को पवित्र क्षेत्र बनाए जाने के लिए और निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर को अनुविभाग बनाए जाने तथा अमायन कस्बे को तहसील बनाए जाने के लिए आज कैबिनेट में चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में आज मध्य भारतीय हिंदी साहित्य सभा को हिंदी भवन के निर्माण हेतु 7 करोड़ रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने चर्चा की जाएगी। सिंगरौलील के दुधमनिया राजस्व सर्किल को तहसील का दर्जा दिए जाने पर भी चर्चा की जाएगी।
सागर में बांदरी को नवीन तहसील बनाए जाने पर भी विचार किया जाएगा। अनुगूंज कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए दस करोड़ रुपए व्यय किए जाने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी। राजभवन सचिवालय में जनजातीय प्रकोष्ठ कार्यालय स्थापना एवं संचिवालीयन सहायक उपलब्ध कराने पर भी चर्चा होगी।