MP News : देश के अव्वल थानों में शुमार हुआ चोपना
Latest MP News : बैतूल SP सिमाला प्रसाद की जबरदस्त मॉनिटरिंग ने जिले के चौपना थाने को देश भर में अव्वल क्षेणी में ला दिया है। थाने के अफसरों और जवानों की कार्यशैली, थाने की आंतरिक व्यवस्थाओं के बाद चौपना थाना देश में छठवें स्थान पर आया है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद की जबरदस्त मॉनिटरिंग ने जिले के चौपना थाने को देश भर में अव्वल क्षेणी में ला दिया है। अपराधों में निराकरण के साथ ही थाने के अफसरों और जवानों की कार्यशैली, थाने की आंतरिक व्यवस्थाओं के बाद चौपना थाना देश में छठवें स्थान पर आया है।
कोविड के कारण दो साल बाद देश के उत्कृष्ट थानों की रैकिंग केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) ने की। देश के सभी प्रांतों से तीन-तीन थानों के नाम बीपीआरएण्डडी ने मांगे थे। मध्य प्रदेश से उत्कृष्ट थानों के चयन के लिए प्रदेश से तीन थानों का चयन किया था।
इसमें बैतूल जिले का चोपना और रानीपुर थाना था, वहीं होशंगाबाद जिले का रामपुर थाना इसमें शामिल था। इन तीनों नामों के बाद पिछले दिनों मिनिस्ट्री आॅफ होम अफेयर्स नई दिल्ली की टीम ने सभी राज्यों से चयनित तीन-तीन थानों की कार्यशैली को लेकर निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण में थानों की रैंकिंग तय की की। जिसमें मध्य प्रदेश में बैतूल का चोपना थाना पूरे प्रदेश में अव्वल आया है। जबकि देश में उसे छठवां स्थान मिला है। बाकी के दो थाने टॉप टेन से बाहर हो गए।
डीजीपी ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बैतूल जिले के पुलिस अफसरों को बधाई दी है। थानों की रैकिंग का ऐलान 20 जनवरी को अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में की गई थी। इस आयोजन में सुधीर सक्सेना भी मौजूद थे। इसके साथ ही डीजीपी ने प्रदेश के सभी थानों को इसी स्तर पर उत्कृष्ट बनाने के निर्देश पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं।
निरीक्षण में इन पर किया फोकस
निरीक्षण करने आई टीम ने तीनों ही थानों में आने वाली शिकायतों का निराकरण, जब्त माल, अपराधो का निराकरण, माइनर एक्ट की पर हुए एक्शन को देखा। वहीं आपराधि आंकड़ो के आधार पर महिला, कमजोर वर्ग, संपत्ति संबंधी अपराधों के साथ ही गुमशुदा व अज्ञात शवों के निराकरण को देखा।
थानों क्षेत्र की कानून व्यवस्था, पुराने अपराधों का निराकरण, सामुदायिक पुलिसिंग, अपराधों में दोषसिद्धि के साथ ही थाने में पदस्थ अफसर और जवानों के व्यवहार को देखा। निरीक्षण के दौरान टीम थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में गई,वहां के नागरिकों, व्यापारियों,शिकायतकर्ताओं से भी बातचीत की। इन सभी बिंदुओं पर काम करने के बाद मूल्यांकन किया गया।