MP News : लगातार दो साल तक पौधरोपण कर सीएम शिवराज ने बनाया रिकार्ड
Latest MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को नर्मदा जयंती पर दो साल तक लगातार पौधरोपण करने का रिकार्ड बनाया है। इस अवधि में सीएम चौहान ने एक भी दिन पौधरोपण लगाने का गैप नहीं किया।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को नर्मदा जयंती पर दो साल तक लगातार पौधरोपण करने का रिकार्ड बनाया है। इस अवधि में सीएम चौहान ने एक भी दिन पौधरोपण लगाने का गैप नहीं किया। दिल्ली, मुंबई या देश-विदेश के किसी भी कोने में रहे पर उन्होंने रोज कम से कम एक पौधा रोपने का सिलसिला जारी रखा है और अब तक दो हजार से अधिक पौधे रोप चुके हैं।
सीएम चौहान ने पौधरोपण का यह सिलसिला वर्ष 2021 में नर्मदा जयंती पर नर्मदा के उद्गम स्थल से शुरू किया था जिसे वे निर्बाध पूरा करने में जुटे हैं और लोगों को भी इससे जोड़ते जा रहे हैं। नर्मदा जयंती पर सीएम चौहान ने कहा कि प्रदेश में नर्मदा मैया के कारण खेतों में सिंचाई हो रही है, अन्नदाता ने अन्न के भंडार भर दिए हैं, अब तो नर्मदा के पानी की सतह पर सोलर पैनल बिछाकर बिजली उत्पादन करने का काम सरकार करने जा रही है। उन्होंने नर्मदा मैया से प्रार्थना की है कि हे मैया, मध्यप्रदेश है तो आप के कारण! आपके आशीर्वाद की कृपा सदैव बनी रहे।
उज्जैन में मीडिया कान्क्लेव में शामिल
सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा शनिवार को सुबह उज्जैन पहुंचे। दोनों ही नेताओं ने उज्जैन दक्षिण क्षेत्र में आयोजित नेशनिल्ट्स सोशल मीडिया कान्क्लेव में हिस्सा लिया। इस मौके पर सीएम चौहान ने 18 साल में जनहित के लिए चालू की गई योजनाओं और लोगों के अनुभव शेयर किए।
उन्होंने सोशल मीडिया का महत्व बताते हुए कहा कि यह मीडिया सरकार और जनता की बात एक दूसरे तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी बना है। अब अखबार वाले सरकार की बातें छापें, नहीं छापें, चैनल वाले दिखाएं नहीं दिखाएं लेकिन सोशल मीडिया जनता और सरकार की सारी बात एक दूसरे तक पहुंचा देता है।