MP News : ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने किया सदन में हंगामा
MP News : कांग्रेस ने राजभवन के घेराव से पहले विधानसभा में ओबीसी आरक्षण को लेकर सदन में हंगामा किया। प्रश्नोत्तर काल के दौरान विधायक कल्पना वर्मा ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू होने की जानकारी मांगी ।
MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कांग्रेस ने सोमवार को राजभवन के घेराव से पहले विधानसभा में ओबीसी आरक्षण को लेकर सदन में हंगामा किया। प्रश्नोत्तर काल के दौरान विधायक कल्पना वर्मा ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू होने की जानकारी मांगी जिस पर मंत्री राम खेलावन पटेल ने कहा कि हाईकोर्ट में रोक लगी है और उसके हटते ही 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।
इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं एक बात ही जानना चाहता हूं कि कौन कौन से विभाग में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू है और कौन से विभाग में लागू नहीं है? मेरी दिलचस्पी इसमें इसलिए है क्योंकि मैं जब सीएम था तब मैने 27 प्रतिशत आरक्षण शुरू किया था। इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार में नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण मिला और पंचायत और नगरीय चुनाव भी 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ हुए। इसके बाद सदन में ओबीसी आरक्षण को लेकर हंगामे की स्थिति बन गई।
मंत्री ने कहा कि तीन विभाग को छोड़ कर सभी में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। इस पर कमलनाथ ने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं मंत्री को जो उन्होंने स्वीकार कर लिया कि हमने 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था। इस पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आपने नहीं दिया तो कमलनाथ ने कहा कि 15 साल आपकी सरकार थी आपने नहीं दिया। हमने 15 महीने की सरकार में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। आप को देना है तो अब 35 प्रतिशत आरक्षण दें।
केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
दूसरी ओर महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार सहित अन्य मुद्दों पर आज प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी ताकत दिखाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आयोजित हुए इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल दोनों ही सरकारों पर जमकर बरसे।
दोनों नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता जवाहर चौक से राजभवन घेराव के लिए आगे बढ़े। कांग्रेसी आगे बढ़ते हुए रंगमहल चौराहे तक पहुंचे, इसके आगे पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बीच जमकर झड़प हुई। इससे पहले कमलनाथ ने जवाहर चौक पर सभा को संबांधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है।
नौजवान बेरोजगार है। उन्होंने कहा था कि सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आये को दोगुना कर दिया जाएगा, लेकिन प्रदेश के एक भी किसान की आय दोगुनी आज तक नहीं हो सकी। हमारी सरकार ने किसानें के कर्ज माफ किया था,लेकिन इस सरकार ने कर्ज माफी की योजना बंद कर दी।
अजा-अजजा के लोगों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ीं:नाथ
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इस सरकार में हर वर्ग परेशान है। वहीं जेपी अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की सरकार उद्योगपतियों की ही मदद कर रही है। आडाणी का इतना सब हुआ, लेकिन एक भी एक्शन केंद्र सरकार ने उसके खिलाफ नहीं लिया।
ईडी, सीबीआई जैसे संस्थाओं का केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है। इससे पहले जवाहर चौक से कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन घेराव करने के लिए बढ़े। इसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ खुली जीप पर सवार हुए, उनके साथ भोपाल के दो विधायक भी साथ थे। रंगमंहल के पास पहुंचते ही पहले बेरिकेड को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में झूमाझटकी भी हुई।