MP News : मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप एग्जाम में दमोह जिला टॉप पर
Latest MP News : राष्ट्रीय मेरिट कम मीन्स छात्रवृति परीक्षा में सफलता के आधार पर प्रदेश के जिलों की रैंकिंग राज्य शिक्षा केन्द्र ने की है। इस रैंकिंग में दमोह जिला टॉप पर और निवाड़ी जिला सबसे निचले पायदान पर है।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. राष्ट्रीय मेरिट कम मीन्स छात्रवृति परीक्षा में सफलता के आधार पर प्रदेश के जिलों की रैंकिंग राज्य शिक्षा केन्द्र ने की है। इस रैंकिंग में दमोह जिला टॉप पर और निवाड़ी जिला सबसे निचले पायदान पर है। इस रैंकिंग में जिलों के साथ ही विकासखंडों के प्रदर्शन को भी परखा गया है जिसके अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रीवा जिला मुख्यालय का रीवा विकासखंड प्रथम स्थान पर और डिण्डौरी जिले का बजाग विकासखंड अंतिम स्थान पर है।
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति परीक्षा में शासकीय विद्यालयों की कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी सम्मिलित होते हैं और इस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को उनकी आगे की पढ़ाई के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए छात्रवृति प्राप्त होती है। सत्र 2022-23 की यह परीक्षा 6 नवम्बर 2022 को हुई थी जिसमें इस बार मध्यप्रदेश के रिकार्ड 2.52 लाख विद्यार्थियों के द्वारा सहभागिता की गई थी।
परीक्षा के परिणाम का राज्य शिक्षा केन्द्र ने विश्लेषण कर जिलों और विकासखंडों की रैंकिंग निर्धारित की है जिसमें 4 मुख्य मापदण्ड के आधार पर जिलों के आंकडों का एनालिसिस किया गया है। कुल नामांकित विद्यार्थियों के अनुपात में परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों की संख्या, परीक्षा फल का औसत स्कोर, परीक्षा फल का उत्कृष्ट स्कोर और राज्य की मेरिट सूची में प्रथम 100 में आए विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर यह एनालिसिस हुआ है।
सुधार की पहल करेंगे
संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने बताया कि जहां कुछ कमी है वहां सुधार की पहल की जाएगी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने रैंकिंग का विश्लेषण सभी जिला कलेक्टर्स के साथ साझा कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहयोगियों का उत्साहवर्धन करने तथा कमजोर प्रदर्शन करने वाले मैदानी जिम्मेदार अधिकारियों को कार्य में सुधार के लिए निर्देशित करने को कहा है।